बॉलीवुड

Rowdy Rathore 2: हमेशा के लिए ठंडे बस्ते में गई अक्षय कुमार की 'राउडी राठौर 2', मेकर्स ने बंद किया फिल्म का काम

Rowdy Rathore 2 Update: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की लीड रोल वाली फिल्म 'राउडी राठौर' (Rowdy Rathore) के सीक्वल को लेकर खबर सामने आई है। मेकर्स ने फिल्म राउडी राठौर 2 को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। तो चलिए जानते हैं मेकर्स पूरा मामला क्या है।
Rowdy Rathore 2 Update

Image Source: IMDb

Rowdy Rathore 2 Update: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी एक के बाद एक फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। अक्षय कुमार के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में उनकी कई मूवीज के सीक्वल भी हैं। इन सब के बीच अक्षय कुमार की फिल्म 'राउडी राठौर' (Rowdy Rathore) का सीक्वल चर्चा में आ गया है। फिल्म राउडी राठौर 2 का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म राउडी राठौर 2 को लेकर बीच में कई अपडेट भी सामने आए थे। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो आपको निराश कर सकती है।

बंद हुई 'राउडी राठौर 2'

एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर 2 एक बार फिर से खबरों में आ गई है। फिल्म राउडी राठौर 2 को लेकर एक ऐसा अपडेट सामने आया है जो फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस का दिल तोड़ा देगा। Bollywood Hungama की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने अब फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाने का प्लान अब पूरी तरह से बंद कर दिया है। फिल्म राउडी राठौर 2 को लेकर लिखी गई स्क्रिप्ट से एकदम नई फिल्म बनाई जाएगी।

कैसी थी फिल्म 'राउडी राठौर'

अक्षय कुमार की 'राउडी राठौर' अपने समय की सुपरहिट फिल्म थी, जिसमें अक्षय कुमार ने डबल रोल निभाया था। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी लीड रोल में थीं। अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रभु देवा (Prabhu Deva) ने किया था। अक्षय कुमार की 'राउडी राठौर' के गाने भी अपने समय में खूब वायरल हुए थे। अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर 2 को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited