बॉलीवुड

तबस्सुम और विक्रम गोखले को याद कर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, बोले- साथी कलाकर छोड़कर जा रहे हैं...

इस हफ्ते दो सेलिब्रिटीज ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन पर बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने शोक जताया है। अब अमिताभ बच्चव ने तबस्सुम और विक्रम गोखले को करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने कहा ये दोनों हमारे करीबी और जानकार थे।

FollowGoogleNewsIcon

सिनेमा जगत के दो चमकते सितारों ने इस हफ्ते दुनिया को अलविदा कहा दिया। विक्रम गोखले (Vikaram Gokhale) और तबस्सुम (Tabassum) के निधन से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई। बॉलीवुड के सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया। विक्रम गोखले मल्टीपल ऑर्गन फेलियर से जूझ रहे थे। वहीं, तबस्सुम का निधन हार्ट अटैक से हुआ था। दोनों कलाकरों के याद करते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) ने इमोशनल पोस्ट लिखा। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उनके बारे में अपने ब्लॉग में बात की।

Tabassum, amitabh bachchan and vikram gokhale (credit pic: instagram)

बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ये उदासी भरे दिन चल रहे हैं... दोस्त और अलग -अलग साथी हमें छोड़कर जा रहे हैं। हम सुनते हैं, देखते हैं, उनके लिए प्रार्थना करते हैं। तबस्सुम और विक्रम गोखले हमारे करीबी और जानकार थे। वो हमारी जिंदगी में आए और अपना किरदार निभाया और फिर इस रंगमंच को खाली छोड़कर चले गए।

77 साल की उम्र में विक्रम गोखले ने दुनिया को कहा अलविदा

End Of Feed