बॉलीवुड

सैयारा के साथ हुई तन्वी-द ग्रेट की भिड़ंत पर बोले अनुपम खेर, कहा- पाँच साल बाद मेरी ही फिल्म का नाम...

Anupam Kher talk about Saiyaara: अभिनेता अनुपम खेर( Anupam Kher) ने अपनी फिल्म की खराब कमाई पर बात की। बॉक्स ऑफिस पर पीछे रहने वाली तन्वी द ग्रेट की सैयारा से टक्कर होने पर उन्होंने ऐसी बातें कही जो आपका दिल जीत लेगी। आइए बताते हैं क्या बोलें अनुपम खेर
Anupam Kher talk about Saiyaara

Image Source: IMDB

Anupam Kher talk about Saiyaara: जुलाई का महीना बॉलीवुड के लिए बेहतर रहा। फिल्म सैयारा( Saiyaara) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया। अहान पांडे( Ahaan Pandey) -अनीत पड्डा ( Aneet Padda) की इस फिल्म ने जनता का दिल जीत लिया। सैयारा के साथ थिएटर में रिलीज हुई थी अनुपम खेर( Anupam Kher) की फिल्म 'तन्वी-द ग्रेट' इस फिल्म पर अनुपम खेर ने खूब मेहनत की थी और जोर-शोर से रिलीज किया था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई और ज्यादा कमाई नहीं कर पाई। अनुपम खेर ने अब इसपर बात की है। सैयारा और तन्वी-द ग्रेट के क्लैश और बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर भी अपने दिल का हाल बताया है। आइए बताते हैं क्या बोलें अनुपम खेर

फिल्म की असफलता पर बोले अनुपम खेर

न्यूज शोशा के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि हो सकता है कि तन्वी द ग्रेट( Tanvi-The Great) ने ज्यादा कमाई न की हो, लेकिन फिर भी यह अनमोल है। हाल ही में मैं थिएटर के बाहर एक महिला से मिला, जिसने मुझे कसकर गले लगाया और यह कहते हुए रोने लगी कि यह अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है। उन्होंने आगे कहा कि आप हर चीज़ का मूल्यांकन सिर्फ़ पैसों के आधार पर नहीं करते। अगर पैसा ही सब कुछ होता है, तो फिर लोग हमेशा फाइव स्टार होटल में ही खाते ना, ढाबा कोई क्यों जाते हैं।

कमज़ोर कमाई के बावजूद, उन्होंने बताया कि वह अपनी फिल्म के साथ पूरी तरह से खड़े हैं। उन्होंने कहा,मेरी फिल्म व्यावसायिक रूप से बेहतरीन है। उन्होंने कहा कि पाँच साल बाद आपकी फिल्म को आपके काम के लिए जाना जाता है न कि आपकी कमाई के लिए। इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण अनुपम खेर ने किया है। इसमें उनके साथ इयान ग्लेन भी हैं। तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited