बॉलीवुड

Kishore Kumar की बायोपिक को लेकर अनुराग बसु का बड़ा खुलासा, बोले 'मैं इस समय...'

Anurag Basu on Kishore Kumar Biopic: बीते कुछ सालों से बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बसु मशहूर सिंगर-एक्टर किशोर कुमार की बायोपिक को बनाने का सपना लेकर बैठे हुए हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग बसु ने इस किशोर कुमार के जीवन को बड़े परदे पर लाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
Anurag Basu on Kishore Kumar Biopic

Anurag Basu on Kishore Kumar Biopic

Anurag Basu on Kishore Kumar Biopic: अनुराग बसु बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं। इन दिनों अनुराग बसु (Anurag Basu) अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। यह फिल्म बड़े परदे पर दस्तक दे चुकी है। 'मेट्रो...इन दिनों' को ऑडियंस की ओर से भी ठीक-ठाक रिव्यू मिले हैं। 'मेट्रो...इन दिनों' (Metro... In Dino) के बाद अब अनुराग बसु ने अपनी नई फिल्म, जो मशहूर सिंगर और एक्टर किशोर कुमार की बायोपिक होने वाली है, उसे लेकर बड़ा खुलासा किया है।

कई सालों से अनुराग बसु का सपना है कि वो मशहूर सिंगर-एक्टर किशोर कुमार के जीवन को बड़े परदे पर लोगों के बीच पेश करें। किशोर कुमार की बायोपिक लंबे समय से अनुराग बसु की पाइपलाइन में है लेकिन इसे वो आगे ले जाने की तैयारियां शुरू नहीं कर पा रहे हैं। चर्चा है कि इस मूवी के लिए अनुराग बसु ने आमिर खान को किशोर कुमार का किरदार बड़े परदे पर निभाने के लिए चुना है। मिड-डे से बात करते हुए अनुराग बसु ने कहा, 'मैं इस बारे में कोई कमेंट नहीं कर पाऊंगा। जब चीजें फाइनल और कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं हो जाता है। मुझे नहीं लगता है इस बारे में मुझे अभी कुछ भी बोलना चाहिए।'

अनुराग बसु ने यह भी बताया कि किशोर कुमार की बायोपिक में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए अनुराग बसु ने कहा, 'मैंने अपनी फिंगर क्रॉस की हुई हैं। मैं इसे अशुभ नहीं बनाना चाहता।' दूसरी ओर 'मेट्रो...इन दिनों' की बात करें तो इसमें अनुपम खेर, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर, कोंकोणा सेन शर्मा, सारा अली खान और अली फजल सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited