बॉलीवुड

Kesari 2 की तारीफ करते-करते फिसली अपारशक्ति खुराना की जुबान, बोले 'Fu** OF*...अगर तुम देश के लिए...'

Aparshakti Khurana on Kesari 2: बॉलीवुड कलाकार अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की नई फिल्म केसरी 2 (Kesari 2) थिएटर में देख ली है और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है। केसरी 2 की तारीफ करते-करते अपारशक्ति खुराना की जुबान थोड़ी सी फिसल गई है, जिसकी वजह से उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी है। आइए आपको पूरा मामला समझाते हैं...

FollowGoogleNewsIcon

Aparshakti Khurana on Kesari 2: बॉलीवुड अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म केसरी 2 देखी, जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर लम्बा-चौड़ा पोस्ट किया है। इस पोस्ट में अपारशक्ति खुराना ने कलाकारों की तारीफ करने के साथ-साथ मेकर्स को भी सलाम किया है, जिन्होंने इतनी शानदार फिल्म बनाई है। अपारशक्ति खुराना ने पोस्ट के माध्यम से दर्शकों से गुहार लगाई है कि वो केसरी 2 देखने के लिए जरूर जाएं क्योंकि इसे देखने के बाद उन्हें समझ आएगा कि जलियावाला बाग हत्याकांड में किस किस्म की बेरहमी की गई थी।

Aparshakti Khurana Kesari 2

अपारशक्ति खुराना ने पोस्ट में लिखा है, 'हे भगवान... क्या कमाल की फिल्म है केसरी चैप्टर 2... मजा ही आ गया अक्षय पाजी को देखकर...। आपने कमाल का काम किया है अक्की पाजी.... अनन्या पांडे को इस अवतार में पहले कभी भी नहीं देखा गया है, उन्होंने भी अपने काम को अच्छे से किया है। मुझे तुम्हारा काम बहुत पसंद आया है अनन्या पांडे। माधवन साहब... मैंने फिल्म के दौरान आपसे इतनी नफरत की है कि आपसे मोहब्बत हो गई है। मेरी तरफ से डायरेक्टर साहब को बहुत-बहुत बधाई। फिल्म के निर्माता करण जौहर, अपूर्वा और बाकी सभी को बधाई।'

'हर किसी को ये फिल्म देखनी चाहिए... आप सभी तुरंत जाओ और ये मूवी देख के आओ। मेरी भाषा के लिए माफ करो लेकिन देश के लिए आप सभी को ये फिल्म देखनी चाहिए। फिल्म देखकर पता चलेगा कि मैंने ये भाषा क्यों यूज की है।'

End Of Feed