बॉलीवुड

Auron Mein Kahan Dum Tha: अजय देवगन-तब्बू स्टारर को मिली नई रिलीज डेट, 2 अगस्त को सिनेमाघरों में मचेगी धूम

Auron Mein Kahan Dum Tha New Release Date: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक नीरज पांडे के निर्देशन में बनी अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' (Auron Mein Kahan Dum Tha) की नई रिलीज डेट आ गई है। यह फिल्म अब 2 अगस्त को रिलीज होगी।

FollowGoogleNewsIcon

Auron Mein Kahan Dum Tha New Release Date: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' (Auron Mein Kahan Dum Tha) आज यानी 5 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने बड़ी घोषणा जारी करते हुए बताया था कि फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया है। हालांकि उन्होंने नई रिलीज डेट को लेकर कोई पुष्टि नहीं की थी। कई रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया था कि मेकर्स ने 'औरों में कहां दम था' की रिलीज डेट इसलिए पुश किया क्योंकि प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' रिलीज हुई थी। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई देखने के बाद मेकर्स ने 'औरों में कहां दम था' को आगे बढ़ा दिया था।

Auron Mein Kahan Dum Tha

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' की नई रिलीज डेट अब 2 तारीख होगी। हालांकि पहले मेकर्स फिल्म को जुलाई के दूसरे वीके में रिलीज करने वाले थे लेकिन अब उन्होंने इसे 2 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में पेश करेंगे। नई रिलीज को जानकर फैन्स थोड़े से निराश हैं क्योंकि अजय देवगन और तब्बू स्टारर को देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' में अजय देवगन और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक ऑस्कर विनिंग कंपोजर एम एम करीम ने दिया है। इस फिल्म के अलावा अजय देवगन को जल्द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा जाएगा।

End Of Feed