बॉलीवुड

Azaadi ki Kahaani 3: आमिर खान समेत इन स्टार्स की आवाज में सुनिए देशभक्ति के अनसुने किस्सों और कहानियां, जो इतिहास में हो गए गुमनाम

Azaadi ki Kahaani 3 : बाकि दो सीजन की तरह इस सीजन में भी उन गुमनाम हीरोज की बातें होंगी, जिनका साहस और बलिदान अब लोग भूल चुके हैं। वो कलाकार, छात्र या गाँव के छोटे-छोटे बच्चे जिन्होंने स्वतंत्रता की लौ को जलाए रखा। इस शो का हिस्सा बनेंगे आमिर खान से लेकर अजय देवगन तक ये फेमस स्टार्स
Azaadi ki Kahaani 3

Image Source: Radio Mirchi

Azaadi ki Kahaani 3 : भारत में जल्द ही 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा और इसी मौके पर मिर्ची अपनी खास पहल "आज़ादी की कहानी, मिर्ची की ज़ुबानी" का तीसरा सीजन लेकर आ रहा है। यह ऑडियो सीरीज भारत के स्वतंत्रता संग्राम की भूली-बिसरी कहानियों को लोगों तक पहुँचाने का काम करती है। जिसमें उन वीर योद्धाओं को याद किया जाएगा जिन्होंने आजादी में अपना अहम योगदान दिया। इस शो में उन किस्सों और कहानियों पर चर्चा की जाएगी जिन्हें इतिहास के पन्नों में दबा दिया गया है।

बाकि दो सीजन की तरह इस सीजन में भी उन गुमनाम हीरोज की बातें होंगी, जिनका साहस और बलिदान अब लोग भूल चुके हैं। उदाहरण के लिए ऐसे युवा लेखक जिनके शब्दों ने कमाल किया, कार्यकर्ता जिन्होंने गाँवों को जोड़ा और लोगों को अपने साथ लिया साथ ही वो कलाकार जिन्होंने आजादी की लौ जलाए रखा। इन सभी के बारे में शो के अंदर दिलचस्प बातें की जाएंगी। जिसे खास बनाने के लिए फिल्मी जगत के सितारे आने वाले हैं। सीज़न 3 में इस अनुभव को और खास बनाने के लिए सिनेमा के नामी कलाकार शामिल होंगे। जिसमें है आमिर खान( Aamir Khan) और अजय देवगन( Ajay Devgan) । इसके अलावा शो में पंकज त्रिपाठी( Pankaj Tripathi) , मृणाल ठाकुर, अनुपम खेर, सोनू निगम, अमिताभ भट्टाचार्य और कुणाल खेमू जैसे कई फेमस कलाकार भी शामिल हैं। जो अपनी आवाज में और अपने अंदाज में कहानीयों को सुनाने वाले हैं।

आज़ादी की कहानी, मिर्ची की ज़ुबानी - सीजन 3 मिर्ची के रेडियो स्टेशनों पर प्रसारित हो रहा है और गाना पर भी उपलब्ध है। मिर्ची के साथ मिलकर उन विरासतों का सम्मान करें जिन्हें इतिहास लगभग भुला चुका है, लेकिन एक राष्ट्र को हमेशा संजोकर रखना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited