बॉलीवुड

Baaghi 4: लगातार फ्लॉप्स के बाद बागी 4 से हैं टाइगर श्रॉफ की उम्मीदें, रिलीज से पहले नर्वस नजर आए एक्टर

Tiger Shroff very Excited over Baaghi 4 Release: गणपत, हीरोपंती 2 और बड़े मियां-छोटे मियां जैसी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद, टाइगर श्रॉफ को बागी 4 से कहीं ज्यादा उम्मीद है। वह फिल्म रिलीज से पहले काफी नर्वस नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अपने दिल का हाल बताते हुए कहा कि इसमें कुछ अलग होने वाला है।
Tiger Shroff very Excited over Baaghi 4 Release:

Image Source: Instagram

Tiger Shroff very Excited over Baaghi 4 Release: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी बागी 4( Baaghi 4) को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस इंटेन्सट-एक्शन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे फैंस का जमकर प्यार भी मिल रहा है। पिछले कुछ समय से टाइगर श्रॉफ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, जिसके बाद सारी उम्मीदें बागी 4 से लगाई जा रही है। टाइगर भी अपनी इस फिल्म पर खूब मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में एक बातचीत में एक्टर ने खुलासा किया कि फिल्म के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की है।

बॉलीवुड हंगामा के साथ अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में, एक्टर टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) ने बताया कि वह इस फिल्म के लिए कितने ज्यादा उत्साहित हैं। टाइगर ने फिल्म के बारे में अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए कहा, "मैं बेचैन, खुश, उत्साहित, धन्य और आभारी महसूस कर रहा हूं कि दर्शक मेरी अगली रिलीज "बागी 4" में मेरा एक बिल्कुल अलग रूप देखने वाले हैं । मैं उनके फ़ीडबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ। पिछले कुछ साल मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहे हैं, लेकिन यह सीखने का एक जरिया ज़रूर रहा है। मुझे लगता है कि इसकी वजह से मैं एक बेहतर कलाकार बन पाया हूँ।"

टाइगर श्रॉफ ने फिल्म की होने वाली कमाई पर कहा कि "आप किसी भी फिल्म के भविष्य का अनुमान नहीं लगा सकते हैं। मैंने इस फिल्म को अपना हजार प्रतिशत दिया है। इतने सालों में मैंने जो भी सीखा वो बागी 4 में डाल दिया। जब आप इसे देखेंगे, तो आपको एक अलग टाइगर नजर आएगा।" बताते चले कि बागी 4, 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ हरनाज कौर संधू( Harnaaz Kaur Sandhu) , सोनम बाजवा ( Sonam Bajwa) और संजय दत्त ( Sanjay Dutt) जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited