बॉलीवुड

Bigg Boss 19 के मंच पर 19 साल में पहली बार होगा ये काम, सलमान खान और टाइगर श्रॉफ लेकर आ रहे हैं बड़ा धमाका

Baaghi 4 Trailer Launch: टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग मूवी बागी 4 के ट्रेलर का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च के लिए तगड़ा प्लान बनाया है। क्योंकि इस बार बागी 4 और बिग बॉस 19 का मिलन होने वाला है। जिसे देखकर फैंस का दिल खुश हो जाएगा।
Baaghi 4 Trailer Launch

Image Source: Baaghi 4 Poster/ Bigg Boss 19

Baaghi 4 Trailer Launch: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff) की अपकमिंग मूवी बागी 4( Baaghi 4) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फूल ऑन एक्शन ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं। बागी 4 से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए फैंस बेताब हैं वहीं अब मूवी रिलीज से पहले मेकर्स ने इसके दमदार ट्रेलर रिलीज इवेंट का प्लान किया है। मेकर्स फिल्म का ट्रेलर ग्रैंड इवेंट पर लॉन्च करने का प्लान बना रहे हैं। फिल्म निर्माता साजिद नाड़ियावाला( Sajid Nadiadwala) ने ट्रेलर लॉन्च के लिए एक ऐसा प्लान बनाया है जिसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे। प्लान यह है कि बागी 4 का ट्रेलर बिग बॉस 19 के मंच पर रिलीज किया जाएगा।

बागी 4( Baaghi 4) का दमदार ट्रेलर बिग बॉस 19 के मंच पर रिलीज होगा। डिजिटली रिलीज से पहले मेकर्स ने इसे बिग बॉस 19 पर रिलीज करने का प्लान बनाया है। दरअसल मेकर्स बागी 4 के ट्रेलर को 31 अगस्त 2025 को रिलीज करने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले फैंस ट्रेलर की झलक बिग बॉस 19 पर देख पाएंगे। इस शनिवार बिग बॉस 19 में वीकेंड के वॉर पर सलमान खान के साथ अभिनेता टाइगर श्रॉफ, एक्ट्रेस सोनम बाजवा और हरनाज संधू स्टेज शेयर करने वाले हैं। शो पर बागी 4 का ट्रेलर दिखाया जाएगा। इस खबर ने फैंस का दिल खुश कर दिया है।

19 साल में होगा पहली बार

बता दें कि बिग बॉस के 19 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब किसी अपकमिंग मूवी का ट्रेलर शो पर लॉन्च किया जाएगा। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। बागी 4 में फैंस का टाइगर श्रॉफ का एक्शन से भरा अंदाज देखने को मिलेगा उनके साथ फिल्म में संजय दत्त ( Sanjay Dutt) भी नजर आने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited