बॉलीवुड

Battle of Galwan: सलमान खान स्टारर में हुई 'आर्या' फेम इस एक्टर की एंट्री, जानिए नाम

Ankur Bhatia in Battle of Galwan: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अपूर्वा लाखिया के निर्देशन में बन रही सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में अब वेब सीरीज 'आर्या' के एक्टर अंकुर भाटिया की एंट्री हो गई है। अंकुर भाटिया ने इस मूवी के लिए ट्रेनिंग भी स्टार्ट कर दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Ankur Bhatia in Battle of Galwan: 'सिकंदर' की असफलता के बाद सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी नई मूवी 'बैटल ऑफ गलवान' (Battle of Galwan) की बड़ी घोषणा कर दी है। बीते दिनों आईं रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस मूवी में सलमान खान के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) ऑनबोर्ड लिया गया है। यही नहीं सलमान खान इस मूवी के किरदार खुद को ढालने के लिए ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सलमान खान इन दिनों बॉडी को शेप में लाने के लिए परफेक्ट डाइट फॉलो कर रहे हैं। ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक सलमान खान स्टारर में एक बेहतरीन एक्टर अंकुर भाटिया की एंट्री हो गई है।

Pic Credit: Instagram/ankurbhatia

'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे अंकुर भाटिया

बॉलीवुड हंगामा से जुड़े सूत्र के मुताबिक मेकर्स ने अंकुर भाटिया को 'बैटल ऑफ गलवान' में कास्ट कर लिया है। इससे पहले अंकुर भाटिया फिल्म आर्या में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। इस मूवी के लिए अंकुर भाटिया ने आर्मी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म में अंकुर भाटिया का अहम रोल होने वाला है। अंकुर भाटिया भी इस मूवी का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं और शूटिंग शुरू करने का और इंतजार नहीं कर सकते हैं।

सलमान खान स्टारर का निर्देशन अपूर्वा लाखिया कर रहे हैं। इस मूवी में सलमान खान को भी एक आर्मी ऑफिसर के रोल में देखा जाएगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार फिल्म 'सिकंदर' में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई थीं।

End Of Feed