बॉलीवुड

Filmfare Glamour & Style Awards 2025 Winner List: एक बार फिर दिखा रेखा का जलवा, अनन्या पांडे बनी 'यूथ आइकन'

Filmfare Glamour & Style Awards 2025 Winner List: ब्लेंडर्स प्राइड फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स 2025 (Blenders Pride Filmfare Glamour & Style Awards 2025) की पूरी विनर लिस्ट सामने आ गई। पुराने स्टार्स आज के नए एक्टर और एक्ट्रेस पर भारी पड़े। तो चलिए देखते है पूरी विनर लिस्ट

FollowGoogleNewsIcon

Filmfare Glamour & Style Awards 2025 Winner List: बॉलीवुड में फैशन और ग्लैमर का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो ब्लेंडर्स प्राइड फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स 2025 (Blenders Pride Filmfare Glamour & Style Awards 2025) ने धमाल मचा दिया है। इस इवेंट में रेखा (Rekha) से लेकर अनन्या पांडे (Ananya Panday) समेत बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया है। मुंबई के जे डब्ल्यू मैरियट, जुहू (JW Marriott, Juhu) में हुए इस अवॉर्ड शो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। हर कोई इस अवॉर्ड शो के विनर लिस्ट का इंतजार कर रहा है। अब ये इंतजार खत्म हो गया है। ब्लेंडर्स प्राइड फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स 2025 की विनर लिस्ट सामने आ गई है।

Image Source: Filmfare Instagram

यहां देखें ब्लेंडर्स प्राइड फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स 2025 की पूरी विनर लिस्ट

इमर्जिंग फेस ऑफ फैशन (फीमेल): नितांशी गोयल (Nitanshi Goel)

फेस ऑफ फैशन लिमिटलेस टैलेंट: ईशान खट्टर (Ishaan Khatter)

End Of Feed