बॉलीवुड

'रामायण' में कुंभकर्ण का रोल नहीं निभाएंगे बॉबी देओल, रणबीर-यश स्टारर का नहीं होंगे हिस्सा

Bobby Deol NOT Playing Kumbhkaran in Ramayana: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) को लेकर खबरें थी कि उन्हें नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में कुंभकर्ण के रोल में देखा जाएगा। अब ताजा जानकारी के मुताबिक 'रामायण' से बॉबी देओल को अचानक बाहर कर दिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Bobby Deol NOT Playing Kumbhkaran in Ramayana: नितेश तिवारी ने 3 जुलाई को फिल्म 'रामायण' का टीजर जारी कर फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया। टीजर रिलीज होने के दो दिनों बाद एक न्यूजपेपर में छपी रिपोर्ट में फिल्म 'रामायण' के लीड किरदारों से भी पर्दा उठाया गया। बताया गया है कि फिल्म 'रामायण' (Ramayana) में अनिल कपूर, आदिनाथ कोठारे, विक्रांत मैसी और विवेक ओबेरॉय सहित कई कलाकारों की बड़ी टुकड़ी देखने को मिलेगी। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि 'रामायण' में कुंभकर्ण का किरदार बॉबी देओल (Bobby Deol) निभाने वाले हैं। अब इन खबरों की सच्चाई सामने आ गई है।

Bobby Deol NOT Playing Kumbhkaran in Ramayana

बॉलीवुड हंगामा से जुड़े सूत्र के मुताबिक बॉबी देओल फिल्म 'रामायण' का हिस्सा नहीं हैं। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस मूवी में बॉबी देओल को कुंभकर्ण का किरदार निभाते हुए नहीं देखा जाएगा। 'रामायण' से बॉबी देओल का पत्ता साफ होने से फैन्स भी निराश हैं। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि मेकर्स ने इस मूवी से अचानक उनका नाम ड्रॉप किया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी में बॉबी देओल के साथ पवन कल्याण, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज सहित कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 24 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी। इस मूवी के अलावा बॉबी देओल के पास YRF की स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' भी है। इस मूवी में बॉबी देओल को विलेन के रोल में देखा जाएगा। फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी मुख्य भूमिका में होंगी। यह मूवी क्रिसमस पर सिनेमाघरों में आएगी।

End Of Feed