बॉलीवुड

बॉबी देओल नई प्रोजेक्ट के लिए घटाएंगे 15 किलो वजन, लीन बॉडी में दिखेंगे 'एनिमल' स्टार

Bobby Deol's Will Lose 15Kg: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर बॉबी देओल इन दिनों एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। अब जो सुनने में आ रहा है उसके अनुसार बॉबी देओल को एक नए प्रोजेक्ट के लिए कम से कम 15 किलो वजन कम करना है। इस प्रोजेक्ट में बॉबी देओल को अलग अवतार में देखा जाएगा।
Bobby Deol Looks

Bobby Deol Looks

Bobby Deol's Will Lose 15Kg: बॉबी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। 90 के दशक में ऑडियंस के दिलों पर राज करने के बाद अब एक बार फिर बॉबी देओल इंडस्ट्री के डिमांडिंग एक्टर बनते जा रहे हैं। आने वाले दिनों में बॉबी देओल की पाइपलाइन में एक के बाद एक धांसू प्रोजेक्ट है। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बॉबी देओल (Bobby Deol) का दबदबा कायम है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी देओल के साथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है, जिसके लिए उन्हें लगभग 15 किलों वजन कम करना होगा।

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी देओल की एक फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें लंबे बालों के साथ दाढ़ी और मूंछ में देखा जा सकता है। बॉबी देओल का ये साल्ट एंड पेप्पर लुक उनके फैन्स को काफी पसंद आया है। पोर्टल से जुड़े सूत्र के मुताबिक बॉबी देओल को एक प्रोजेक्ट के लिए 15 किलो वजन कम करना है। इस किरदार में फिट बैठने के लिए बॉबी देओल को अपनी फिजिक पर और मेहनत करनी होगी। बताया जा रहा है कि यह एक ऐसा किरदार होगा, जिसमें बॉबी देओल को पहले कभी नहीं देखा गया है।

बॉबी देओल के इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं लेकिन उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल को आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' में कैमियो करते हुए देखा गया। इसके अलावा बॉबी देओल के साथ आलिया भट्ट और शरवरी की स्पाई फिल्म 'अल्फा' भी है, जो इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। बॉबी देओल को साउथ की पैन-इंडिया मूवी 'हरि हर वीरा मल्लू: भाग 1' में भी देखा जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited