बॉलीवुड

Border 2 में दिलजीत दोसांझ में रिप्लेस करेंगे एमी विर्क? विवाद के बीच मेकर्स ने भी तोड़ी चुप्पी

Border 2 Diljit Dosanjh Update: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) फिल्म 'बॉर्डर 2' (Border 2) के रहेंगे या नहीं इसको लेकर दो मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स ने अभी एक्टर को हटाने का कोई प्लान नहीं बनाया है तो वहीं दूसरी रिपोर्ट में एमी विर्क (Ammy Virk) का नाम सामने आ रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Border 2 Diljit Dosanjh Update: एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardaar Ji 3) में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) की कास्टिंग को लेकर विवाद मचा हुआ है। इसके बाद दिलजीत दोसांझ को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। इसके बाद से बाज दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्मों पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। अभी हाल ही में खबर सामने आई थी कि दिलजीत दोसांझ फिल्म 'बॉर्डर 2' (Border 2) से बाहर होने वाले हैं। लेकिन इसी बीच फिल्म को लेकर नई रिपोर्ट सामने आई है। तो चलिए जानते हैं दिलजीत दोसांझ को लेकर नई रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ है।

Border 2 Diljit Dosanjh Update

'बॉर्डर 2' से बाहर नहीं होंगे दिलजीत दोसांझ

एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। अभी कुछ दिनों पहले खबर दिलजीत दोसांझ का फिल्म बॉर्डर 2 से पत्ता कट सकता है। लेकिन अब इसको लेकर एक नई खबर सामने आ रही है। Hindustan Times की रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलजीत दोसांझ को फिल्म बॉर्डर 2 से निकालने का कोई प्लान नहीं है। इस खबर के सामने आने के बाद दिलजीत दोसांझ के फैंस ने राहत की सांस की है। दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में सैनिक का रोल करने वाले हैं। इस से जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

एमी विर्क को लेने की चल रही थी बात

इस खबर के साथ-साथ और मीडिया रिपोर्टस सामने आ रही है। Etimes की खबर के अनुसार फिल्म बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ की जगह फिल्म में एमी विर्क (Ammy Virk) को कास्ट किया जा सकता है। लेकिन अभी तक इसको लेकर भी कोई अधिकारिक खबर सामने नहीं आई है। फिल्म बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ के साथ सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन (Varun Dhawan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

End Of Feed