बॉलीवुड

गणेश चतुर्थी से पहले Times Music ने रिलीज किया Jai Shree Ganesha गाना, शंकर महादेवन की आवाज ने जीता दिल

Times Music Jai Shree Ganesha Release: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से पहले म्यूजिक की दुनिया में एक खूबसूरत तोहफा आया है। मशहूर सिंगर और कंपोजर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) ने अपने बेटों सिद्धार्थ महादेवन (Siddharth Mahadevan) और शिवम महादेवन (Shivam Mahadevan) के साथ मिलकर टाइम्स म्यूजिक (Times Music) ने एक धमाकेदार भक्ति गाना 'जय श्री गणेशा (Jai Shree Ganesha)' रिलीज किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Times Music Jai Shree Ganesha Release: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से पहले टाइम्स म्यूजिक (Times Music) ने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है। मशहूर सिंगर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) और उनके बेटों सिद्धार्थ महादेवन (Siddharth Mahadevan) और शिवम महादेवन (Shivam Mahadevan) का नया भक्ति गाना 'जय श्री गणेशा (Jai Shree Ganesha)' रिलीज हो चुका है। इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। शंकर महादेवन के इस गाने को लोग बार-बार सुन रहे हैं। टाइम्स म्यूजिक ने इस गाने को हर बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया है, ताकि हर घर में बप्पा की भक्ति की गूंज पहुंचे। गाने को केदार पंडित (Kedar Pandit) ने कंपोज किया और नचिकेत जोग (Nachiket Jog) ने इसके बोल लिखे हैं।

Image Source: Times Music

शंकर महादेवन ने कहा, 'जय श्री गणेशा में त्योहार का जोश और भगवान गणेश का जोश भरा है। ये गाना भक्ति और खुशी को बराबर मनाता है और मुझे खुशी होगी जब लोग इस म्यूजिक के साथ बप्पा का स्वागत करेंगे।'

सिद्धार्थ महादेवन ने बताया, 'जय श्री गणेशा गाने का माहौल बिल्कुल सेलिब्रेशन जैसा है। ये गाना सुनते ही आपको आरती में शामिल होने और नाचने का मन करेगा।'

End Of Feed