बॉलीवुड

Chhatrapati Shivaji Maharaj Biopic: ठंडे बस्ते में गई शाहिद कपूर की फिल्म, सिस्टम पर भड़के अमित राय

Chhatrapati Shivaji Maharaj Biopic: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की 'छत्रपति शिवाजी महाराज' की बायोपिक को बंद कर दिया गया है। इस फिल्म के बंद होने की पुष्टि खुद डायरेक्टर अमित राय (Amit Rai) ने की है और बताया कि यहां का सिस्टम कितना खराब है।
Shahid Kapoor's Chhatrapati Shivaji Maharaj biopic gets shelved

Pic Credit: Google

Chhatrapati Shivaji Maharaj Biopic: बीते कुछ महीनों में देखा गया है कि फिल्में बढ़ते बजट या फिर क्रिएटिव डिफरेंस होने के कारण निर्माताओं ने बंद कर दी। ऐसी ही खबरें अब शाहिद कपूर की नई फिल्म को लेकर भी आ रही हैं। बताया जा रहा है कि अमित राय के निर्देशन में बनने जा रही 'छत्रपति शिवाजी महाराज' की बायोपिक, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल निभाने वाले थे, उसे बंद कर दिया गया है। इस फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को एक मराठी योद्धा की भूमिका में फैन्स देखने वाले थे। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि ये फिल्म अब सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाएगी।

फैन्स को यह जानकर भी हैरानी हुई है कि शाहिद कपूर संग अमित राय के निर्देशन में बनने जा रही छत्रपति शिवाजी महाराज की बायोपिक को बंद कर दिया गया है। मिड-डे के मुताबिक अमित राय ने खुद इस बात की पुष्टि की है। पोर्टल से बात करते हुए अमित राय ने खुलासा किया, 'यहां का सिस्टम बहुत ही बेकार है। आप भले ही एक 180 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म 'ओएमजी 2' को बनाकर अपना टैलेंट प्रूफ कर चुके यह भी काफी नहीं है। उन्हें लगता है कि कास्टिंग, प्रोडक्शन, स्टार और मैनेजमेंट के साथ एक डायरेक्टर यहां कैसे काम कर सकता है?

अमित राय ने आगे बताया कि एक एक्टर किसी भी कहानी के साथ 5 साल तक जीता है। 5 पेज की कहानी लिखने और बताने में 5 ही मिनट लगते हैं। फिल्म के क्या ठीक है और क्या गलत है। अमित राय ने आगे कहा, 'कुछ एक्टर मेरे साथ बहुत ईमानदार रहे हैं। कभी कभी वे भी समाज की सच्चाई बोलने के बाद फिल्मों का हिस्सा बनना पसंद नहीं करते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited