बॉलीवुड

बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर दिन-रात पछताती है ये हसीना, कहा-'बॉलीवुड इमेज को नुकसान हुआ...'

​दीपशिखा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी अच्छी एक्टिंग के लिए जानी जाती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ फिल्मों को करने के बाद उनको बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। जिसके बाद उन्हें टीवी में किस्मत अजमानी पड़ी। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने और क्या बोला है।

FollowGoogleNewsIcon

कोयला, बादशाह, दिल्लगी और पार्टनर जैसी मशहूर बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं दीपशिखा नागपाल अपने कुछ कामों से खुश नहीं हैं। अब एक्ट्रेस को इस बात का दिन-रात पछतावा होता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बी-ग्रेड फिल्मों में काम करके अपना दर्दा बयां किया है। आइए जानते हैं कि दीपशिखा नागपाल ने क्या कहा है।

Deepshikha Nagpal

दीपशिखा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी अच्छी एक्टिंग के लिए जानी जाती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर ली, जिसके बाद उनकी बॉलीवुड में इमेज खराब हो गई, जिस कारण उन्हें टेलीविजन पर अपनी किस्मत आजमाने का फैसला करना पड़ा। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया-"उस समय ऐसा होता था कि अगर कोई नया प्रोडक्शन है तो वह बी-ग्रेड फिल्म है, जैसे यशराज और सुभाष घई की फिल्में ए-लिस्ट फिल्मों की तरह होती थीं। इसलिए यह समझना मुश्किल था कि कैसे चुनें। कोई गॉडफादर नहीं था। अब मुझे लगता है कि आपको मार्गदर्शन देने के लिए गॉडफादर बहुत जरूरी है।

कुछ फिल्में नहीं हुई रिलीज

एक्ट्रेस ने कहा-"मैंने उस समय बहुत सारी गलत फिल्में चुनीं। मेरे दादाजी कहा करते थे कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता, काम तो काम होता है। मुझे लगता है कि मैंने इसे बहुत गंभीरता से लिया। जो भी काम मेरे पास आया, मैं करती रही। मैंने बहुत सारी बेवकूफी भरी फिल्में कीं जो कभी रिलीज नहीं हुईं।"

End Of Feed