बॉलीवुड

Recall: कादर खान की सलाह से आया War 2 एक्टर ऋतिक रोशन की जिंदगी में भूचाल

बहुत कम लोगों को पता है कि एक वक्त कादर खान ने अपने दोस्त ऋतिक रोशन को ये सलाह दी थी कि वो अपने बेटे ऋतिक रोशन को पॉलिटेक्निक कॉलेज भेज दें। कादर खान की इस सलाह ने ऋतिक रोशन की जिंदगी हिलाकर रख दी थी क्योंकि ऋतिक को समझ नहीं आया कि सब लोग उन्हें पॉलिटेक्निक कॉलेज क्यों भेजना चाहते हैं?

FollowGoogleNewsIcon

90 के सुपरस्टार्स सलमान, शाहरुख, आमिर, अजय और अक्षय को छोड़ दें तो ऋतिक रोशन ही ऐसे एक्टर हैं, जिनको लोग सुपरस्टार मानते हैं। उनके बाद जितने भी एक्टर्स बॉलीवुड में आए हैं, वो लगातार ये साबित करने में जुटे हुए हैं कि वो सपरस्टार बन सकते हैं। पहली ही फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड को हिलाने वाले ऋतिक रोशन की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था कि वो एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला लेने जा रहे थे... असल में उनके पिता राकेश रोशन ने फैसला लिया था कि वो अपने बेटे को पॉलिटेक्निक कॉलेज में भेजेंगे क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि अगर ऋतिक का करियर न चला तो उन्हें पेट पालने में दिक्कत आए। ये सुनकर बड़ा अजीब लगता है कि फिल्मी दुनिया से होने के बावजूद भी राकेश रोशन ने ये सोचा लेकिन उससे भी हैरानी की बात तो ये है कि राकेश रोशन को ऐसा करने के लिए उस दौर के जाने-माने एक्टर और राइटर कादर खान ने तैयार किया था। कादर खान ने कैसे कुछ समय के लिए ऋतिक की जिंदगी में भूचाल लाकर खड़ा कर दिया था और क्या था ये पूरा किस्सा...हम आपको बताएंगे....

Image Source: Hrithik/Kader Khan

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक एक्टर के तौर पर की थी। उन्होंने कई फिल्में की लेकिन कोई भी बॉक्स ऑफिस पर सफल न रही। इसकी वजह से उन्हें काफी बुरा वक्त भी देखना पड़ा और इस बुरे वक्त ने ही उन्हें एक अच्छा डायरेक्टर बनने में मदद भी की। फिल्म इंडस्ट्री में लम्बे समय तक स्ट्रगल कर चुके राकेश रोशन नहीं चाहते थे कि उनका बेटा उनकी तरह कभी परेशान रहे। वो ये समझ चुके थे कि ऋतिक को फिल्मों में काम करना है लेकिन उनकी चिंता ये थी कि अगर ऋतिक का करियर ऊंचाइयों पर नहीं पहुंच पाया तो क्या होगा? इसी चिंता के चलते राकेश रोशन ने फैसला लिया कि वो ऋतिक रोशन को ऐसी स्किल भी सिखाएंगे कि बुरे दौर में उनके बेटे को परेशान न होना पड़े। राकेश ने फैसला लिया कि वो अपने बेटे को स्पेशल इफेक्ट्स में ट्रेनिंग दिलाएंगे।

राकेश रोशन ने इस बारे में अपने दोस्त और जाने-माने राइटर कादर खान से सलाह ली। कादर खान ने राकेश रोशन की पूरी बात सुनने के बाद सहमति जताई और सलाह दी कि अगर वो ऋतिक को स्पेशल इफेक्ट आर्टिस्ट बनाना चाहते हैं, तो उन्हें उसे भगुभाई पॉलिटेक्निक कॉलेज में भेजना चाहिए, जो राकेश रोशन के परिवार के करीब था। राकेश रोशन भी इसके लिए तैयार हो गए और उन्होंने घर आकर ऋतिक रोशन से कहा कि वो भगुभाई आगे की पढ़ाई करेंगे। ऋतिक अपने पिता के इस फैसले से दंग थे और उन्होंने पूछा कि वो वहां जाकर क्या बनेंगे? तो उन्हें सुनने में आया कि भगुभाई में पढ़ाई करने के बाद वो आगे चलकर एसी और बाकी इलेक्ट्रिक एप्लायंसेज ठीक कर सकते हैं।

End Of Feed