बड़े पर्दे पर फिर से दिखेगी 'लैला मजनू' की जोड़ी, शाहिद कपूर भी मचाएंगे धमाल

Pic credit- Triptii Dimri/Shahid Kapoor/Avinash Tiwary (Instagram)
Avinash Tiwary and Triptii Dimri Upcoming film: बॉलीवुड एक्टर अविनाश तिवारी और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की जोड़ी फैंस की फेवरेट है। अविनाश और तृप्ति की मूवी लैला मजनू को लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया था। फिल्म में दोनों ने शानदार एक्टिंग की। इस बीच फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बड़े पर्दे पर लोगों को एक बार फिर से अविनाश और तृप्ति की जोड़ी देखने को मिलेगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अविनाश और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म में शाहिद कपूर भी नजर आएंगे। आइए इस खास रिपोर्ट पर नजर डालते हैं....
अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी के साथ धमाल मचाएंगे शाहिद कपूर
बॉलीवुड एक्टर अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी, शाहिद कपूर के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हैं। फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'अविनाश तिवारी विशाल भारद्वाज की नई बड़ी फिल्म में काम कर सकते हैं। यह फिल्म स्पेन में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के साथ शूट हो रही है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई, लेकिन सूत्रों का कहना है कि अविनाश का किरदार इसमे काफी दिलचस्प होगा। यह उनकी शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज के साथ पहली फिल्म होगी, जबकि तृप्ति के साथ वो पहले काम कर चुके हैं। इस खबर से फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी की हिट जोड़ी
बताते चलें कि अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी ने फिल्म लैला मजनू से लोगों के दिलों को जीत लिया था। फिल्म लैला मजनू साल 2018 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म लैला मजनू को 9 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि अविनाश तिवारी ने बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में धमाल मचाया है। उनकी एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आती है। वहीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने फिल्म एनिमल से अपनी पहचान बनाई। फिलहाल तृप्ति फिल्म धड़क 2 में अपना जलवा बिखेर रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited