बॉलीवुड

Don 3: कियारा आडवाणी के बाहर होते ही Kriti Sanon ने लपकी रणवीर सिंह की फिल्म, फरहान अख्तर जल्द करेंगे शूटिंग शुरू

Kriti Sanon in Don 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंट होने की वजह से 'डॉन 3' से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक रणवीर सिंह की 'डॉन 3' के मेकर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन को कास्ट करने का फैसला कर लिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Kriti Sanon in Don 3: रणवीर सिंह को लेकर बीते साल बड़ी घोषणा करते हुए बताया गया कि वो 'डॉन 3' (Don 3) में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को रिप्लेस किया। कई लोगों ने 'डॉन 3' में शाहरुख खान की जगह लेने पर रणवीर सिंह को ट्रोल भी किया गया था। 'डॉन 3' में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अपोजिट मेकर्स ने कियारा आडवाणी को कास्ट किया था। मगर इस साल की शुरुआत में कियारा आडवाणी ने बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं। प्रेग्नेंसी की वजह से कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने यह फिल्म छोड़ दी। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक इस मूवी में कियारा आडवाणी की जगह कृति सेनॉन (Kriti Sanon) अहम भूमिका में दिखाई देंगी।

Kriti Sanon Replaces Kiara Advani in Don 3

'डॉन 3' में हुई कृति सेनॉन की एंट्री

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने कृति सेनॉन को 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के अपोजिट कास्ट करने का फैसला किया है। इस फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट को जल्द ही कृति सेनॉन साइन कर देंगी। प्रोडक्शन हाउस और फरहान अख्तर 'डॉन 3' के लिए किसी एक्सपीरियंस एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे और उन्हें लगता है कि 'डॉन 3' के लिए वो एकदम परफेक्ट हैं।

फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को यूरोप और कई लोकेशंस पर शूट किया जाएगा। 'डॉन 3' के अलावा कृति सेनॉन के पास आनंद एल राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' भी है। इस मूवी में कृति सेनॉन को साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ देखा जाएगा। आने दिनों में कृति सेनॉन को 'कॉकटेल 2' और 'नई नवेली' में देखा जाएगा।

End Of Feed