बॉलीवुड

Ground Zero First Review: फौजी के रोल में कैसे लगे इमरान हाशमी, कितनी दमदार है फिल्म की कहानी, फर्स्ट रिव्यू आया सामने

Ground Zero First Review: इमरान हाशमी की अपकमिंग मूवी ग्राउन्ड जीरो का पहला रिव्यू आखिरकार सामने आ गया है। कल रात दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग पर लोगों ने इसे देखा। बीजेपी के एक नेता ने इसपर अपनी राय रखी है। यह फिल्म शौर्य का प्रतीक हैं। एक बार यह फिल्म जरूर देखें

FollowGoogleNewsIcon

Ground Zero First Review: अभिनेता इमरान हाशमी( Emraan Hashmi) जल्द ही फिल्म ग्राउन्ड जीरो में नजर आने वाले हैं। यह देशभक्ति से जुड़ी फिल्म है जिसमें कश्मीर में तैनात सिपाहियों के साथ हुई घटना को दिखाया गया है। फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। इससे पहले ग्राउन्ड जीरो का जोर-शोर से प्रमोशन भी किया जा रहा है। फिल्म के लिए इमरान हाशमी अपनी पुरी टीम के साथ कश्मीर गए थे जहां इसकी स्क्रीनिंग की गई थी। कश्मीर के बाद दिल्ली में भी ग्राउन्ड जीरो का प्रीमियर हुआ। जिसे देखने के बाद पहला रिव्यू सामने आया है।

Ground Zero First Review

नेता रविशंकर प्रसाद ने ग्राउन्ड जीरो( Ground Zero First Review) का पहले रिव्यू दिया है। उन्होंने दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म देखी और इसे बेहतरीन बताया। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म में देशभक्ति की भावना भरी हुई है। हर भारतीय को इसे देखना चाहिए, किस तरह से हमारे सेना के जवान हमारी रक्षा करते हैं। उन्होंने दर्शकों के साथ जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह फिल्म कश्मीर में एक खूंखार आतंकवादी और 2001 में संसद व अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारी गाजी बाबा को मार गिराने के लिए उनके साहस की कहानी है। यह जानना और भी प्रेरणादायक है कि उनके शरीर में अभी भी गोलियां हैं, जो उनके शौर्य का प्रतीक हैं। एक बार यह फिल्म जरूर देखें

बात करें ग्राउन्ड जीरो की तो यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है। इमरान हाशमी फिल्म में लीड स्टार हैं। वह अपनी सीरियल किस्सर की इमेज छोड़कर अपने करियर में कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं।

End Of Feed