बॉलीवुड

Exclusive: स्किन टोन के कारण मंजिरी पुपाला के साथ हुआ था भेदभाव, सालों बाद छलका 'धड़क 2' एक्ट्रेस का दर्द

Manjiri Pupala reacts skin tone discrimination: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 हाल ही में इस रिलीज हुई है। इस मूवी को लोग ठीक-ठाक रिस्पॉन्स दे रहे हैं। फिल्म में एक्ट्रेस मंजिरी पुपाला ने भी अच्छी एक्टिंग की है। इस बीच मंजिरी पुपाला ने जूम से खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं।
manjiri pupala

manjiri pupala

Manjiri Pupala reacts skin tone discrimination: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म को लोग अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म ठीक ठाक कमाई कर रही है। हालांकि सैयारा की लहर के सामने धड़क 2 ज्यादा कुछ कर नहीं पा रही है। बता दें कि इस मूवी में एक्ट्रेस मंजिरी पुपाला ने भी धांसू एक्टिंग की है। लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने एक अहम मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

मंजिरी पुपाला ने कही ये बातबॉलीवुड एक्ट्रेस मंजिरी पुपाला ने जूम से खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं। मंजिरी पुपाला ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें कई तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ा, जो जाति से जुड़ा नहीं था। लेकिन उनका मानना है कि भेदभाव का कारण चाहे जो हो, वो उतना ही बुरा होता है। सांवले रंग की होने के नाते, इस एक्टिंग वर्ल्ड में उनके साथ बार-बार भेदभाव हुआ। जब वो एक्टिंग शुरू करना चाहती थीं, तब उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा। मंजिरी पुपाला ने आगे कहा कि जब वो लीड रोल के लिए ऑडिशन देती थीं, तो अचानक कोई कहता, 'ये तुम्हारे लिए नहीं है तुम इस रोल के लिए सही हो।' ये रोल ज्यादातर गांव की लड़की के होते थे, या कई बार तो कोई रोल ही नहीं मिलता था। उनके लिए ये बहुत हैरान कर देने वाली बात है कि यहां आपकी मेहनत और टैलेंट नहीं, बल्कि आपके रंग को देखा जाता है।

चर्चा में रहती हैं मंजरी पुपला

बताते चलें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मंजिरी पुपाला अपनी धांसू एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने फिल्म सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव में अपना जलवा बिखेरा था। मंजिरी पुपाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। मंजरी का हर एक पोस्ट इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाता है। मंजिरी पुपाला हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited