बॉलीवुड

EXCLUSIVE: बढ़े वजन को लेकर हुई ट्रोलिंग से डिप्रेशन गई थीं समीरा रेड्डी, कहा- 'मुझे किसी ने नहीं बख्शा...'

Sameera Reddy on Trolling: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने हाल ही Zoom को दिए इंटरव्यू में अपने दिल की बात खुलकर फैंस के सामने रखी। समीरा ने बताया कि वजन बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग ने उन्हें मानसिक तौर पर काफी परेशान किया।
Sameera Reddy on Trolling

Image Credit: Zoom Youtube

Sameera Reddy on Trolling: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। समीरा रेड्डी का कभी कोई वीडियो वायरल हो जाता है, तो कभी अपनी फोटोज की वजह से चर्चा में आ जाती हैं। इन सब के बीच अब समीरा रेड्डी का एक इंटरव्यू सामने आया है जो उन्होंने Zoom को दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान समीरा रेड्डी कई मुद्दों पर बात की। इंटरव्यू में समीरा ने बताया कि वजन बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग ने उन्हें मानसिक तौर पर काफी परेशान किया। तो चलिए जानते हैं समीरा रेड्डी ने इंटरव्यू में और क्या कहा है।

समीरा रेड्डी ने ट्रोलिंग पर कही ये बात

एक्ट्रेस समीरा रेड्डी एक बार फिर से खबरों में आ गई हैं। समीरा रेड्डी ने अभी हाल ही में Zoom को दिए इंटरव्यू में उस समय को याद दिया जब वजन बढ़ने पर उन्हें जमकर ट्रोल किया था। समीरा रेड्डी ने कहा कि 'जब मैंने बच्चे को जन्म दिया, तो हार्मोन्स की वजह से मेरा वजन बहुत बढ़ गया था। उस वक्त पोस्टपार्टम से जूझना मेरे लिए इमोशनली बहुत मुश्किल था। मुझे याद है मैं गुस्से में रहती थी और डिप्रेशन में थी। लोग अच्छा बर्ताव नहीं करते। अगर उन्हें कुछ कहना होता है, तो सीधे मुंह पर बोल देते हैं। मैं हमेशा कहती हूं कि भजीवाले ने भी मुझे नहीं बख्शा। उस पल कोई समझ नहीं सकता कि आप क्या झेल रहे हैं। तो मैं झूठ नहीं बोलूंगी कि मुझे दुख नहीं हुआ।'

समीरा रेड्डी ने इन फिल्मों में किया है काम

समीरा रेड्डी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। समीरा रेड्डी ने 'मैंने दिल तुझको दिया' (Maine Dil Tujhko Diya) से 2002 में बॉलीवुड डेब्यू किया। 'रेस' (Race) में मिनी के रोल और 'टैक्सी नंबर 9211' (Taxi No. 9211) में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। 'नो एंट्री' (No Entry) के गाने 'इश्क दी गली' (Ishq Di Galli) पर किया गया डांस ने फैंस का दिल जीत लिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited