बॉलीवुड

EXCLUSIVE: श्रीदेवी संग कम बातचीत पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, 'बॉर्डर 2' एक्टर ने कहा- 'वो खुद को...'

Sunny Deol on Sridevi: बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल (Sunny Deol) ने हाल ही में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) के साथ अपनी कम बातचीत को लेकर रिएक्शन दिया। Zoom को दिया सनी देओल का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं सनी देओल ने क्या कहा...

FollowGoogleNewsIcon

Sunny Deol on Sridevi: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। इन सब के बीच सनी देओल ने अभी हाल ही में Zoom को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर फिल्मों तक को लेकर बात करते नजर आए। लेकिन सबका ध्यान सनी देओल की उस बात ने खींच लिया जो उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) को लेकर कही है। तो चलिए जानते हैं सनी देओल ने क्या बयान दिया है।

Image Source: Zoom

श्रीदेवी से इस वजह से होती थी कम बात

सनी देओल एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं। इसकी वजह सनी देओल का अभी हाल ही में Zoom को दिया इंटरव्यू है। इस इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने कई ऐसे मुद्दों पर अपनी राय रखी। जब सनी देओल से उनकी पसंदीदा फीमेल को-स्टार के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'हम सब को-वर्कर्स हैं। सबके साथ मेरा रिश्ता एक जैसा है। सबके साथ ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री अच्छी रही तभी तो किरदार अच्छे बने।”उन्होंने आगे बताया, 'जिसके साथ ज्यादा बातचीत नहीं हुई वो सिर्फ श्रीदेवी थीं। क्योंकि वो खुद को और अपने काम को ऐसे पेश करती थीं। वो बहुत अच्छी एक्ट्रेस थीं। वो सेट पर तुरंत कुछ नया जोड़ देती थीं तो उनके साथ अलर्ट रहना पड़ता था।” सनी देओल का ये बयान खूब वायरल हो रहा है। सनी देओल और श्रीदेवी फिल्म चालबाज (Chaalbaaz) और जोशीले (Joshiley) में साथ नजर आए थे।

सनी देओल की अपकमिंग फिल्में

सनी देओल इस इंटरव्यू के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में हैं। सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में बॉर्डर 2 (Border 2), लाहौर 1947 (Lahore 1947), रामायण (Ramayana) और गदर 3 (Gadar 3) समेत कई मूवीज का नाम शामिल हैं। सनी देओल के इंटरव्यू को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed