बॉलीवुड

Exclusive: 'बॉर्डर 2' की रिलीज से पहले सनी देओल को लग रहा है डर, एक्टर ने कहा- 'जैसे गदर को लेकर...'

Sunny Deol on Border 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) ने अभी हाल ही में Zoom को दिए इंटरव्यू में फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर बात करते नजर आए। इस दौरान सनी देओल ने फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर कई खुलासे किए। तो चलिए जानते हैं सनी देओल ने क्या कहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Sunny Deol on Border 2: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सनी देओल की इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में सनी देओल का फिल्म बॉर्डर 2 से लुक सामने आया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इन सब से बीच सनी देओल ने Zoom को इंटरव्यू दिया है जिसमें वो अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर अपकमिंग फिल्मों तक को लेकर बात करते नजर आए। इसी दौरान सनी देओल ने अपनी फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर रिएक्शन दिया। तो चलिए जानते हैं सनी देओल ने फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर क्या कहा है।

Border 2

सनी देओल ने 'बॉर्डर 2' को लेकर कही ये बात

एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर फिर से खबरों में आ गए हैं। सनी देओल ने अभी हाल ही में Zoom से की गई बातचीत के दौरान फिल्म बॉर्डर 2 पर चर्चा करते नजर आए। सनी ने बताया कि उन्होंने अभी तक वरुण के साथ थोड़ा काम किया है और अब दिलजीत और वरुण के साथ फिर से शूटिंग शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, 'जैसे 'गदर' (Gadar) बनाते वक्त डर था, वैसे ही 'बॉर्डर 2' को लेकर भी डर है। लेकिन ये डर मुझे रुकने नहीं देगा। हम स्क्रिप्ट के साथ बह रहे हैं और उम्मीद है कि दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। हम इस फिल्म को साल 2026 में रिलीज करने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।' सनी देओल का ये इंटरव्यू काफी चर्चा में है।

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

अनुराग सिंह (Anurag Singh) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन (Varun Dhawan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) भी अहम रोल में है। सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed