बॉलीवुड

'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की वापसी कराने के लिए Firoz Nadiadwala ने इस इंसान को दिया धन्यवाद, बोले 'अब फैमिली साथ...'

Firoz Nadiadwala on Paresh Rawal in Hera Pheri 3: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'हेरा फेरी 3' में अब परेश रावल की धमाकेदार वापसी हो गई है। इस फिल्म में परेश रावल की वापसी कराने के लिए फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने अपने भाई साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर अहमद खान का धन्यवाद दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Firoz Nadiadwala on Paresh Rawal in Hera Pheri 3: बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' का तीसरा पार्ट लंबे समय से चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले जानकारी मिली थी कि परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि परेश रावल के बाहर होने के बाद अक्षय कुमार को काफी नुकसान हुआ था। अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजते हुए उनपर केस कर दिया था। अब ताजा रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की वापसी हो गई है। निर्माता फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी में परेश रावल (Paresh Rawal) की वापसी कराने के लिए साजिद नाडियाडवाला को श्रेय दिया है।

Firoz Nadiadwala on Paresh Rawal in Hera Pheri 3

पिंकविला से बात करते हुए फिरोज नाडियाडवाला ने कहा, 'मैं अपने भाई साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर अहमद खान के प्यार और उनके द्वारा दी गई गाइडेंस के लिए धन्यवाद देता हूं। हेरा फेरी फैमिली अब फिर से एक साथ है। मेरे भाई साजिद ने इस मामले को सुलझाने के लिए अपना कीमती समय दिया और उन्होंने खूब एफर्ट भी किए। लगभग 50 साल से हमारे बीच अच्छा बांड है।'

फिरोज ने आगे कहा, 'अहमद खान ने भी इस मामले को ठीक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। साजिद और अहमद की गाइडेंस के बाद अब चीजें सुधर गई हैं।' फिरोज ने यह बताया कि अक्षय कुमार ने भी इस मामले को ठीक करने में उनका साथ दिया। अक्षय और फिरोज के बीच साल 1996 से अच्छी दोस्ती है।

End Of Feed