बॉलीवुड

सुनील शेट्टी के 'C-Section' वाले कमेंट पर बौखलाई गौहर खान, कहा-'जिसने बच्चे को जन्म नहीं दिया उसे क्या...'

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) इन दिनों फिल्म हेरा फेरी-3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर ने ऐसा बयान दिया, जिसके बाद एक्टर को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में गौहार खा ने एक्टर की क्लास लगाई है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है

FollowGoogleNewsIcon

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) इन दिनों फिल्म हेरा फेरी-3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इतंजार कर रहे हैं, लेकिन इस फिल्म से परेश रावल से बाहर निकलने के बाद अब कंफर्म नहीं है कि फिल्म बनेगी भी कि और बनेगी तो फिल्म को लेकर काम कब शुरू होगा। हाल ही में सुनील शेट्टी ने सी-सेक्शन डिलीवरी को आरामदायक बताया था, जिसके बाद बहुत लोगों ने उनकी क्लास लगाई थी, अब टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

Gauhar Khan

गौहर खान ने हाल ही में अपना खुद का यूट्यूब पॉडकास्ट 'मां नोरंजन' लॉन्च किया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे जेहान के जन्म से पहले हुए मिसकैरेज के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने लगभग नौ हफ्ते में बच्चे को खो दिया था। एक्ट्रेस ने सी-सेक्शन को आरामदायक बताने वाले सुनील शेट्टी के कमेंट पर भी बातें कही। गौहर इस दौरान काफी भावुक हो गईं क्योंकि उन्होंने अपने बेटे जेहान के जन्म के लिए सी-सेक्शन से गुजरने के बारे में बातें कही।

जो प्रेग्नेंसी से गुजरा ही नहीं

इस दौरान गौहर खान ने कहा-"'मैं कहना चाहती हूं कि आप (सुनील शेट्टी) ऐसा कैसे बोल सकते हैं? मतलब कैसे? अगर कोई सी-सेक्शन करवा रहा है तो वो बहुत आसान ऑप्शन है। इस बारे में इतनी गलत जानकारी कैसे हो सकती है। एक मेल एक्टर के लिए ऐसा कहना, जो प्रेग्नेंसी से गुजरा ही नहीं, जिसने बच्चे को जन्म ही नहीं दिया, उसे नहीं पता कि सी-सेक्शन कितना दर्दनाक होता है।'

End Of Feed