बॉलीवुड

रितेश देशमुख संग 'Ved 2' करने पर जेनेलिया देशमुख ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'इसे बनाने में एक या दो साल...'

Genelia Deshmukh on Ved 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख इन दोनों हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सितारे जमीन पर' की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान के जेनेलिया देशमुख ने पति रितेश देशमुख के साथ हिट मूवी 'वेद' के सीक्वल में काम करने को लेकर रिएक्शन दिया है।
Genelia Deshmukh and Riteish Deshmukh (Pic Credit: Instagram/geneliad)

Genelia Deshmukh and Riteish Deshmukh (Pic Credit: Instagram/geneliad)

Genelia Deshmukh on Ved 2: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख ने पति और एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) संग फिल्म 'वेद' में काम किया था। साल 2023 में रिलीज हुई इस मूवी को लोगों ने बहुत पसंद किया था। फिल्म में जेनेलिया और रितेश की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने लोगों का दिल एक बार जीत लिया था। दिलचस्प बात यह है कि इस मूवी को रितेश देशमुख ने इस मूवी को डायरेक्ट किया था, जो तेलुगु मूवी 'मजिली' का रीमेक थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जेनेलिया देशमुख ने पति रितेश देशमुख (Genelia Deshmukh) के साथ 'वेद' का सीक्वल बनाने पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

'वेद 2' बनने पर जेनेलिया देशमुख ने दिया रिएक्शन

मिरर से बात करते हुए जेनेलिया देशमुख ने कन्फर्म कर दिया है कि वो 'वेद' मूवी का सीक्वल बन रहा है। जेनेलिया ने कहा, 'इन मैं और रितेश अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रहे हैं। जैसे ही इन प्रोजेक्ट्स से फ्री होते हैं तो हम 'वेद 2' पर काम शुरू कर देंगे। 'वेद 2' को बन रही है। इस मूवी को बनने में एक या फिर दो साल लग सकते हैं। लोग अक्सर इस मूवी को बनाने के बारे में अपनी पूछते रहते हैं। यह फाइनल है कि 'वेद' को बनाया जाएगा।'

जेनेलिया देशमुख ने यह भी बताया कि वेद और धमाल जैसी फिल्में अपने बच्चों को दिखा चुकी हैं। हालांकि एक्ट्रेस के बच्चों ने अभी तक 'जाने तू...या जाने ना' नहीं देखी है। उन्होंने हाल ही में 'सितारे जमीन पर' लिखी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो जेनेलिया देशमुख को कुछ दिनों पहले रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' में देखा गया है। यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited