Ground Zero Movie Review, Box Office Collection Live: बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट के रोल में इमरान हाशमी, जानिए कितनी होगी फिल्म की ओपनिंग
Ground Zero Movie Review in Hindi, Release (ग्राउंड जीरो मूवी रिव्यू), Emraan Hashmi Starrer Ground Zero Film Box office Collection Live Updates:इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो आज रिलीज हो गई है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के रोल में नजर आ रहे हैं।

Ground Zero Movie Review, Box Office Collection Live: बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट के रोल में इमरान हाशमी, जानिए कितनी होगी फिल्म की ओपनिंग
Ground Zero Movie Review in Hindi, Movie Review Release, ग्राउंड जीरो मूवी रिव्यू, Emraan Hashmi Starrer Ground Zero Box office Collection LIVE Updates:इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' आज यानी 25 अप्रैल को रिलीज हो गई है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म की कहानी राष्ट्रीय सुरक्षा की सूरत बदलने वाले एक गुप्त ऑपरेशन की सच्ची कहानी पर आधारित है। ग्राउंड जीरो के साथ इमरान हाशमी डेढ़ साल से ज्यादा समय के बाद वापसी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर की ये फिल्म पहले दिन कितने करोड़ की कमाई कर सकती है।
Ground Zero Movie Review Release Live: 38 साल में श्रीनगर में प्रीमियर होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनी
फिल्म ग्राउंड जीरो सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक ऑपरेशन की कहानी को दर्शाती है, जो एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि यह 38 सालों में कश्मीर में पहली बार प्रदर्शित होने वाली फिल्म बन गई है।Ground Zero Movie Review Release Live: इमरान हाशमी ने क्या कहा
ग्राउंड जीरो में लीड रोल निभाने वाले इमरान हाशमी ने बताया कि उनका मानना है कि फिल्मों को मुख्य रूप से मनोरंजन के स्रोत के रूप में काम करना चाहिए। एक्टर ने बताया कि अगर कोई फिल्म संदेश देती है तो यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन इसे बोनस के रूप में देखा जाना चाहिए, जैसे केक पर आइसिंग। एक्टर ने कहा आजकल लोग आसानी से नाराज हो जाते हैं और अक्सर फिल्मों में दिखाए गए चीज़ों को व्यक्तिगत रूप से लेते हैं, जो कि काफी हद तक सोशल मीडिया द्वारा बनाए गए माहौल का परिणाम है।Ground Zero Film Movie Box office Collection Live Updates: ये सितारे बने फिल्म का हिस्सा
ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में साईं ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे कलाकार भी हैं।Ground Zero Film Movie Box office Collection Live Updates: कितनी हुई टिकट की बिक्री
इमरान हाशमी की फिल्म ने पहले दिन राष्ट्रीय सिनेमा चेन, पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में सिर्फ 4,000 टिकटें ही बेची है, जो एडवांस बुकिंग के मामले में कमजोर शुरुआत को दर्शाता है।Ground Zero Film Movie Box office Collection Live Updates: कितनी हो सकती है फिल्म की ओपनिंग
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार ग्राउंड जीरो पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1-2 करोड़ की कमाई कर सकती है। इतनी कम शुरुआत के साथ, यह फिल्म चेहरे ( 50 लाख ) के बाद इमरान हाशमी के लिए दूसरी सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बन जाएगी।Ground Zero Film Movie Box office Collection Live Updates: इमरान हाशमी को कैसे मिला लीड रोल
तेजस देओस्कर ने इमरान हाशमी को लीड रोल में लेने के बारे में भी बात की और बताया कि वह सेना के रोल में एक ही तरह के एक्टर को लेने के सामान्य पैटर्न को तोड़ना चाहते थे। तेजस देओस्कर ने कहा, "हम शंघाई जैसी फिल्मों में उनका दमदार एक्टिंग देख चुके हैं और उस फिल्म से हमें पता चला कि वह किस तरह के एक्टर हैं।"Ground Zero Film Movie Box office Collection Live Updates: किस रोल में नजर आई साईं ताम्हणकर
एक्ट्रेस साईं ताम्हणकर इस फिल्म में लीड रोल में नजर आ रही हैं। साईं ताम्हणकर इसके साथ ही 'देवमानस', 'ग्राउंड जीरो' और 'गुलकंद' जैसी कई फिल्मों को लेकर बिजी चल रही थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि कई रोल निभाना उनके लिए कोई चुनौती नहीं थी। यह मेरा जुनून और प्यार है। एक्टिंग प्रमोशन, शूटिंग। यह सब एक दूसरे से जुड़ा हुआ लगता है क्योंकि मैं यह सब दिल से करती हूं। इस फिल्म में सई इमरान हाशमी की पत्नी का रोल कर रही हैं।Ground Zero Film Movie Box office Collection Live Updates: कौन था गाजी बाबा
राणा ताहिर नदीम, जिसे गाजी बाबा के नाम से भी जाना जाता है। वह दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादियों में से एक था। वह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद का एक प्रमुख नेता था और कई बड़े हमलों में शामिल था। इनमें से सबसे कुख्यात 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले में उसकी भूमिका थी, जिसमें नौ लोग मारे गए थे। इस हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को काफी बढ़ा दिया था।Ground Zero Film Movie Box office Collection Live Updates: क्या है फिल्म की कहानी
ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कमांडर का रोल कर रहे हैं। जो एक आतंकी मास्टरमाइंड को पकड़ने के मिशन पर है। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। एक्शन से भरपूर यह थ्रिलर 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले के बाद कश्मीर में सेट है। इस फिल्म में हाशमी ने वास्तविक जीवन के कीर्ति चक्र पुरस्कार विजेता नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका निभाई है।
ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited