बॉलीवुड

हार्दिक पांड्या को डेट कर चुकी हैं ईशा गुप्ता? बोली-'डेटिंग से पहले कई महीनों तक बात...'

Esha Gupta On Dating Hardik Pandya: ईशा गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ये कबूल किया है कि वे हार्दिक के साथ बातचीत करती थीं। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि बातचीत के दौरान दोनों की मुलाकात भी हुई है। आइए जानते हैं इस दौरान एक्ट्रेस ने और क्या कुछ बताया है।

FollowGoogleNewsIcon

Esha Gupta On Dating Hardik Pandya: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने फिल्म जन्नत 2 से बड़ी पहचान बनाई है। इन दिनों ऐसी अफवाहें है कि एक्ट्रेस जल्द ही अजय देवगन की फिल्म Dhamaal 4 का हिस्सा बनने वाली है। वही एक्ट्रेस को लेकर ऐसी अफवाहें भी थी कि एक्ट्रेस क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को डेट कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

Esha Gupta dated Hardik Pandya

ईशा गुप्ता ने सिद्धार्थ कानन को दिए एक हालिया इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या को डेट करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने बताया-" कुछ समय से हम बात कर रहे थे। हम उस समय शायद ये काम करेगा या शायद ये काम नहीं करेगा वाले फेज में थे। लेकिन डेटिंग तक पहुंचने से पहले ही ये खत्म हो गया। तो यह डेटिंग-डेटिंग नहीं थी। हम एक या दो बार मिले, बस। तो हां, जैसा कि मैंने कहा, यह कुछ महीनों का था और फिर यह खत्म हो गया।"

कपल बनने की थी उम्मीद?

जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी उम्मीद थी कि आप दोनों कपल बन सकते थे। तो ईशा ने कहा-"शायद ऐसा हो सकता था, लेकिन चीजें जल्दी ही खत्म हो गईं। उन्होंने बताया कि समय और कंपैटिबिलिटी बिल्कुल मेल नहीं खाती थी। कोई ड्रामा या कड़वाहट नहीं थी। यह बस होना ही नहीं था।"

End Of Feed