बॉलीवुड

Housefull 5: निर्माताओं ने मोफ्यूजन स्टूडियो के खिलाफ दायर किया 25 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा, हनी सिंग ने खरीदे 'लाल परी' के राइट्स

Akshay Kumar's Housefull 5 News: अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 5' के निर्माताओं ने अब यूट्यूब और मोफ्यूजन स्टूडियो के खिलाफ 25 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। यही नहीं उन्होंने यूट्यूब से फिल्म के टीजर को जल्द से जल्द दोबारा अपलोड करने के लिए भी कहा है।
Housefull 5

Housefull 5

Akshay Kumar's Housefull 5 News: साल 2025 में बैक टू बैक 2 फ्लॉप्स देने के बाद अब अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' की 5वीं किस्त का सभी दर्शकों को इंतजार है। फैन्स को उम्मीद है कि अक्षय कुमार की कॉमेडी मूवी उनके करियर को एक बार फिर पटरी पर ला सकती है। रिलीज होने से पहले ही यह मूवी मुश्किलों में फंसती जा रह है। कुछ दिनों मेकर्स ने 'हाउसफुल 5' का टीजर जारी किया था। इस टीजर के रिलीज होते ही मूवी कॉपीराइट मुद्दों के कारण मुश्किल में पड़ गई है।

मोफ्यूजन स्टूडियो ने 'लाल परी' गाने को यूज करते हुए टीजर के खिलाफ कॉपीराइट का दावा दायर किया। मेकर्स ने तुरंत ऑफिशियल चैनल से इस टीजर को हटा दिया था। अब 'हाउसफुल 5' के निर्माताओं ने यूट्यूब और मोफ्यूजन स्टूडियो के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। यह मुकदमा तब दायर किया गया, जब हनी सिंह ने लिखित घोषणा करते हुए कहा कि उनके पास इस गाने के राइट्स हैं।

बॉलीवुड हंगामा से जुड़े सूत्र के अनुसार 'हाउसफुल 5' के निर्माताओं ने कानूनी कार्रवाई पुख्ता सबूत होने के बाद शुरू की है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े और नामी प्रोडक्शन हाउस में से एक है। उनकी फिल्म का टीजर बिना इन्फॉर्म किए हटाया गया वो सही नहीं था। उन्हें लगता है कि इस घटना के बाद अब मोफ्यूजन स्टूडियो के खिलाफ कार्रवाई करना जरूरी है। इस घटना की प्रोडक्शन हाउस ने यूट्यूब से शिकायत की है।

मैनेजमेंट का मानना है कि अगर कॉपीराइट का इशू आता है तो वीडियो-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म को एक बार तो निर्माताओं से रीचेक करना चाहिए था। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के चैनल पर 16 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इस तरह के आरोप ऊपर पहली बार लगे हैं। यूट्यूब ने एक बार इस बारे में प्रोडक्शन से पूछना सही नहीं समझा और टीजर हटा दिया। इससे उनकी छवि खराब होती है। मोफ्यूजन स्टूडियो और यूट्यूब को 13 मई के दिन नोटिस भेजा गया है और जल्द से जल्द यूट्यूब से टीजर को दोबारा अपलोड करने के लिए कहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited