बॉलीवुड

Khosla Ka Ghosla 2 से कटा हुमा कुरैशी का पत्ता, फिल्म में नए डायरेक्टर की हुई एंट्री

Khosla Ka Ghosla 2 New Update: फिल्म खोसला का घोसला 2 (Khosla Ka Ghosla 2) से जुड़ी अभी हाल ही में एक नई रिपोर्ट सामने आई है। मेकर्स फिल्म खोसला का घोसला 2 में कई बड़े बदलाव करने की तैयारी कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं नई रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ है।
Khosla Ka Ghosla 2 New Update

Image Source: IMDb

Khosla Ka Ghosla 2 New Update: बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फिल्म खोसला का घोसला (Khosla Ka Ghosla) के सीक्वल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने मजेदार किरदारों और हल्की-फुल्की कहानी से दर्शकों का दिल जीता था। अब इसके सीक्वल फिल्म खोसला का घोसला 2 (Khosla Ka Ghosla 2) की तैयारी जोरों पर है। इस फिल्म को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। लेकिन इसमें कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इन सब के बीच फिल्म खोसला का घोसला 2 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है।

'खोसला का घोसला 2' में होंगे बड़े बदलाव

फिल्म खोसला का घोसला 2 एक बार फिर से खबरों में आ गई है। Bollywood Hungama की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म खोसला का घोसला 2 को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी उमेश बिष्ट (Umesh Bist) को सौंपी गई है जिन्होंने पगलैट (Pagglait) जैसी शानदार फिल्म बनाई थी। पहले फिल्म को डायरेक्ट करने वाले दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee) इस बार सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे। खबर ये भी है कि हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) जिनके बारे में पहले कहा जा रहा था कि वो फिल्म में लीड रोल करेंगी अब इस प्रोजेक्ट से बाहर हो चुकी हैं। बोमन ईरानी (Boman Irani) जो पहली फिल्म में विलेन के रोल में थे, सीक्वल में वापसी कर रहे हैं। अब मेकर्स को फीमेल लीड की तलाश में हैं। इस खबर के सामने आने के बाद हुमा कुरैशी के फैंस उदास नजर आ रहे हैं।

क्या थी 'खोसला का घोसला' की कहानी

'खोसला का घोसला' की कहानी कमल किशोर खोसला के इर्द गिर्द घूमती है जिसका रोल अनुपम खेर ने किया था। कमल किशोर खोसला जो अपनी फैमिली के साथ दिल्ली में रहता है। वो अपनी मेहनत की कमाई यानी 30 लाख रुपये लगाकर साउथ दिल्ली में एक प्लॉट खरीदता है। मुसीबत तब शुरू होती है जब बिल्डर किशन खुराना (बोमन ईरानी) उस प्लॉट पर कब्जा कर लेता है और उसे सिर्फ तभी खोसला के नाम ट्रांसफर करने को तैयार होता है अगर वो 15 लाख रुपये दे दे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited