बॉलीवुड

सिद्धांत चतुर्वेदी संग काम करने के ऑफर को अजय देवगन ने किया था रिजेक्ट, जानिए पूरा मामला

Ajay Devgn's Rejected Movie With Siddhant Chaturvedi: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन फिल्मों में हर तरह का किरदार निभाने के लिए जाने-जाते हैं। रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि एक समय अजय देवगन ने एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ समांतर भूमिका निभाने से मना कर दिया था। आइए जानते हैं क्यों अजय देवगन ने ऐसा किया था।

FollowGoogleNewsIcon

Ajay Devgn's Rejected Movie With Siddhant Chaturvedi: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अजय देवगन को कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म सन ऑफ सरदार 2' में देखा जा रहा है। यह मूवी ऑडियंस को इम्प्रेस करने में असफल रही है। 'सन ऑफ सरदार 2' के फ्लॉप होने के बाद अजय देवगन को लेकर खबरें हैं कि वो एक बड़ी पीरियड एक्शन-क्रीचर ड्रामा की तैयारी में लगे हुए हैं। इस मूवी में सिद्धांत चतुर्वेदी को अहम रोल ऑफर हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी को सीधे किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम कराया जाएगा।

Pics Credit: IMDb

मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक काफी समय पहले अजय देवगन को सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ पैरेलल भूमिका ऑफर हुई थी। अजय देवगन ने यह रोल करने से मना कर दिया था। उन्होंने ओटीटी की जगह सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों को प्राथमिकता दी थी। अब इस मूवी की स्क्रिप्ट से प्रभावित होकर अजय देवगन ने प्रोजेक्ट करने के लिए हां कर दी है। यह मूवी अजय देवगन के बैनर तले बनाई जाएगी।

मोहित रैना को भी इस मूवी में अहम रोल ऑफर हुआ है। यह फिल्म 1945 के समय में सेट की गई है। इस मूवी के माध्यम से एक्ट्रेस नेहा शर्मा डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। यह फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। सुनने में आ रहा है कि इस प्रोजेक्ट साल 2025 के अक्टूबर महीने में शुरू कर दिया जाएगा। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

End Of Feed