बॉलीवुड

Exclusive: 'डॉन 3' में हुई रणवीर सिंह की एंट्री पर ईशा कोप्पिकर ने दिया रिएक्शन, कहा 'यह बड़ी जिम्मेदारी...'

Isha Koppikar on Don 3: फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने जा रही 'डॉन 3' के लिए रणवीर सिंह को फाइनल किया गया। 'डॉन 3' में शाहरुख खान को रणवीर सिंह द्वारा रिप्लेस किए जाने पर अब ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) ने जूम से बात करते हुए अपना रिएक्शन दिया है।
Isha Koppikar on Don 3

Isha Koppikar on Don 3

Isha Koppikar on Don 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने कई बेहतरीन मूवीज में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई। ईशा कोप्पिकर ने शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन' में अनीता का किरदार निभाया था, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। हालंकि 'डॉन 2' का हिस्सा ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) नहीं थीं। ऐसे में अब जूम से एक्सक्लूसिव बात करते हुए ईशा कोप्पिकर ने फिल्म 'डॉन 3' बनने पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि 'डॉन 3' को बनाना एक बड़ी जिम्मेदारी है। एक्ट्रेस ने 'डॉन 3' (Don 3) को बधाई दी है।

ईशा ने बात करते हुए कहा, 'हर जनरेशन में नई उम्र के एक्टर्स अक्सर सुपरहिट मूवीज को रीक्रिएट करते हैं। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। पहले शाहरुख खान के कांधों पर यह भार था और अब रणवीर सिंह को इसे आगे लेके जाना है। मैं उन्हें बधाई देना चाहती हूं। चाहती हूं कि वो एक अच्छी बनाए और मुझे उनपर पूरा विश्वास भी है। एक बड़ी और महान टीम डॉन 3 पर काम कर रही है।'

'डॉन' में अपने एक्सपीरियंस को साझा करते हुए ईशा ने बताया, 'यह काफी शानदार रहा था। सभी एक्टर्स बेहतरीन थे। उन सभी के साथ मेरे लिए बेस्ट परफॉर्म करना काफी चुनौतीपूर्ण था। इसमें बोमन ईरानी, अर्जुन रामपाल जैसे बेहतरीन कलाकार थे। भले ही शाहरुख भी थे, जिनके साथ मैं हमेशा काम करना चाहती थी। इस मूवी में प्रियंका मेरे अपोजिट थीं। जब आप अच्छे एक्टर्स के साथ काम करते हो तो हमेशा ही बेहतर काम करने में विश्वास रखते हो।'

'डॉन 3' की बात करें तो रणवीर सिंह के साथ इस मूवी में कृति सेनॉन अहम रोल में दिखाई देंगी। कृति सेनॉन ने 'डॉन 3' में कियारा आडवाणी को रिप्लेस किया है। फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited