बॉलीवुड

कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में हुई जैकी श्रॉफ की एंट्री, अनोखे अंदाज में किया वेलकम

Jackie Shroff entry in Kartik Aryan Movie: जैकी श्रॉफ जिस भी मूवी का हिस्सा बनते हैं उसमें अपने टेलेंट का तड़का लगा देते हैं। एक्टर अब कार्तिक आर्यन के साथ मस्ती करते नजर आने वाले हैं। उनकी इस मूवी में एंट्री हो गई है जिसे कार्तिक आर्यन ने कन्फर्म किया है।
Jackie Shroff entry in Kartik Aryan Movie

Image Source: Kartik Aryan Instagram

Jackie Shroff entry in Kartik Aryan Movie: अभिनेता कार्तिक आर्यन( Kartik Aryan) इन दिनों अपनी मूवी तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी पर काम कर रहे हैं। उनकी ये मूवी अगले साल वेलेंटाइन के खास मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे( Ananya Pandey) की जोड़ी दिखाई देगी। फैंस इस रोमांटिक मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दूसरी तरफ ने मेकर्स ने फैंस को एक और खुशी दे दी है वो यह कि फिल्म में जैकी श्रॉफ की एंट्री हो गई। जी हां इस मूवी में जैकी श्रॉफ ने एंट्री ली है। जिसका वीडियो कार्तिक ने शेयर की।

कार्तिक आर्यन( Kartik Aryan) ने इंस्टाग्राम पर जैकी श्रॉफ के साथ एक हल्का-फुल्का वीडियो पोस्ट किया और लिखा, "लाइट्स, कैमरा और द ओजी 'हीरो' #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri।" वीडियो में, दोनों फिल्म के नए गाने पर थिरकते हुए एक मज़ेदार पल साझा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस लेटेस्ट और नए सहयोग पर फैंस ने प्यार और उत्साह से भरे कमेंट्स की बाढ़ ला दी। कार्तिक और जैकी के बीच की केमिस्ट्री ने फिल्म में उनकी भूमिकाओं को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है, जिससे "तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी" को लेकर बढ़ती चर्चा और बढ़ गई है।

उनके लुक्स को लेकर हो रही चर्चा के बावजूद, "तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी" का निर्माण ज़ोरों पर है। अनन्या ने कथित तौर पर अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है, जबकि कार्तिक अभी भी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म अगले साल रिलीज़ होने वाली है। कार्तिक आर्यन के फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि फिल्म बड़े पर्दे पर कैसी दिखती है। अपने अनोखे शीर्षक, नई जोड़ी और दमदार साउंडट्रैक के साथ, यह फिल्म दर्शकों के बीच उत्सुकता बनाए हुए है और लोग बेसब्री से इसके ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited