बॉलीवुड

इवेंट में 'भारत माता की जय' नारा लगाने पर ट्रोल हुईं जाह्नवी, एक्ट्रेस ने कहा- 'नहीं बोलती तो प्रॉब्लम..'

Janhvi Kapoor on Trolling: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) हाल ही में एक वायरल दही-हांडी वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। इस वीडियो को लेकर जाह्नवी कपूर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस ट्रोलिंग पर जाह्नवी कपूर ने चुप्पी तोड़ते हुए ये बात कही है। जो खूब वायरल हो रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Janhvi Kapoor on Trolling: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। जाह्नवी कपूर की कभी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर छा जाती है, तो कभी एक्ट्रेस का कोई बयान वायरल हो जाता है। इन सब के बाद अभी हाल हाल ही में जाह्नवी कपूर का दही-हांडी उत्सव का एक वीडियो सामने आया है। इस इवेंट में जाह्नवी कपूर बतौर गेस्ट पहुंची थी। इस इवेंट के दौरान जाह्नवी कपूर ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसको लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अब इस ट्रोलिंग पर जाह्नवी कपूर ने चुप्पी तोड़ी है। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

Image Source: Varinder Chawla

जाह्नवी कपूर ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी

जाह्नवी कपूर अपनी एक वीडियो को लेकर फिर से खबरों में आ गई हैं। जाह्नवी कपूर इस वीडियो में हांडी ने तोड़ते समय 'भारत माता की जय' बोलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो की वजह से जाह्नवी कपूर को खूब ट्रोल किया जा रहा है। अब ट्रोलिंग पर जाह्नवी कपूर ने रिएक्शन दिया है। जाह्नवी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना इवेंट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'सिर्फ बताने के लिए ये पूरा वीडियो अपलोड किया। उनको बोलने के बाद नहीं बोलती तो प्रॉब्लम और बोलो तो भी वीडियो को काट के मीम मटेरियल के तौर पर एडिट करके अपलोड कर देते हैं। वैसे जन्माष्टमी ही नहीं हर दिन बोलूंगी भारत माता की जय'। इस बयान के बाद ट्रोल्स की बोलती बंद हो गई है।

इस फिल्म में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर इस वीडियो के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को बड़े पर्द पर दस्तक देने वाली है। जाह्नवी कपूर के वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed