बॉलीवुड

संजय कपूर की बहन मंधिरा कपूर ने की करिश्मा कपूर की तारीफ, बोली 'वो अच्छी मां है, उसने बच्चों को...'

Mandhira praised Karisma Kapoor: करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड और जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर ने बीते दिनों इस दुनिया से विदा ले ली। संजय कपूर की मृत्यु के बाद से ही उनकी प्रॉपर्टी खबरों में है। इसी बीच उनकी बहन मंधिरा ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने करिश्मा कपूर की तारीफ की है।
Karisma Kapoor Sanjay Kapur

Image Source: Karisma Kapoor/Social Media

Mandhira praised Karisma Kapoor: बॉलीवुड अदाकारा करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर की अचानक हुई मौत ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था। उनकी मौत पर कई सवाल भी खड़े हुए लेकिन हर किसी को सच्चाई स्वीकार करनी पड़ी। संजय कपूर की बहन मंधिरा कपूर ने अपने भाई की मृत्यु और परिवार के बारे में लम्बी-चौड़ी बात की है और खानदान में चल रही 30,000 करोड़ की लड़ाई पर भी अपने विचार रखे हैं। इस दौरान मंधिरा ने करिश्मा कपूर संग परिवार के रिश्तों पर भी बात की और एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की है।

मंधिरा ने करिश्मा कपूर को बताया अच्छी मां

मंधिरा कपूर ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए करिश्मा कपूर को अच्छी मां बताया है। मंंधिरा के अनुसार, "करिश्मा अच्छी मां हैं। मैं उनकी जितनी तारीफ करूं, उतनी कम है। परिवार से अलग होने के बाद भी उन्होंने परिवार को जोड़े रखने में बड़ी भूमिका निभाई है। करिश्मा के बच्चे भी परिवार से काफी करीब हैं और उसका एकमात्र कारण वही हैं। हम कोशिश करेंगे कि आगे चलकर भी परिवार एक ही बना रहे और बच्चे जैसे पहले परिवार के साथ जुड़े हुए थे, वैसे ही जुड़े रहें। करिश्मा ने बच्चों की बहुत अच्छी परवरिश की है, जिसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए।"

मंधिरा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "करिश्मा हमेशा परिवार के साथ जुड़ी रही हैं। वो संजय की दूसरी पत्नी प्रिया से भी कनेक्टेड हैं। सच ये है कि हम सभी में अच्छे रिश्ते हैं। करिश्मा के बच्चे भी मेरी मां से मिलने के लिए आते रहते हैं। करिश्मा-संजय के तलाक की वजह से हमारे परिवार में किसी तरह की कड़वाहट नहीं है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited