बॉलीवुड

जॉन अब्राहम ने दिल्ली की आंटी को लगाया गले, बोले 'खाना खाने आऊंगा...'

John Abraham cute video with Fan: अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बूढ़ी महिला को गले लगाते दिखाई दे रहे हैं। जॉन इस वीडियो में अपनी फैन से वादा करते दिख रहे हैं कि जब वो दिल्ली जाएंगे तो उनके यहां खाना खाने जरूर आएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

John Abraham cute video with Fan: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की दरियादिली से तो हम सभी वाकिफ हैं। जॉन अब्राहम हमेशा से ही डाउन-टू-अर्थ इंसान रहे हैं, जिस कारण फैंस में उनकी अलग ही इज्जत है। जॉन अब्राहम का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी एक बूढ़ी फैन के साथ हंसी-खुशी मिलते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस बोलने को मजबूर हो गए हैं कि स्टार हो तो जॉन अब्राहम जैसा।

John Abraham huggs Delhi Aunty

वायरल हो रहे वीडियो में जॉन अब्राहम दिल्ली से आई अपनी एक फैन को गले लगाए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में जॉन फैन से बात करते भी दिख रहे हैं और उन्होंने वादा किया है कि जब वो दिल्ली आएंगो तो अपनी इस फैन के यहां जाकर खाना खाएंगे। जॉन से मिलकर इस फैन का दिल खुश हो गया है, जिसकी गवाही चेहरा दे रहा है। आप जॉन अब्राहम का वायरल हो रहा वीडियो नीचे देख सकते हैं:

जॉन का वायरल हो रहा वीडियो देखने के बाद एक फैन ने कमेंट में लिखा है, 'यही कारण है कि जॉन इंडस्ट्री के सबसे अच्छे स्टार हैं। वो फैंस से ऐसे मिलते हैं, जैसे घरवालों से मिल रहे हो।' तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, 'जॉन ने जिस तरह से अपनी फैन को गले लगाया है, वो बताता है कि उनके संस्कार कितने अच्छे हैं।'

End Of Feed