बॉलीवुड

जॉन अब्राहम ने संभाली ‘फोर्स 3’ की बागडोर, जबरदस्त एक्शन के साथ होगा फ्रैंचाइज़ी का रीबूट

John Abraham Working on Force 3: अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी एक्शन-पैक्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। दर्शकों को उनकी दमदार फाइट सीन्स से भरी फिल्मों का इंतजार रहता है। जॉन अब्राहम के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है, वो यह कि एक्टर फोर्स 3 लेकर आ रहे हैं।
John Abraham Working on Force 3

Image Source: Force 2 Poster

John Abraham Working on Force 3: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम( John Abraham) ने फिल्म "फोर्स" से अपने करियर को उड़ान दी थी। 2011 में आई ये फिल्म निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी थी। इस फिल्म में जॉन ने एसीपी यशवर्धन सिंह का दमदार किरदार निभाया था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे अपनी जगह बनाई और एक ‘स्लीपर हिट’ साबित हुई। सात साल बाद यानी 2018 में जॉन अब्राहम ने निर्माता विपुल शाह से 'फोर्स'फ्रैंचाइज़ी के अधिकार खरीद लिए थे, और तभी से एक्टर इस फ्रैंचाइज़ी को नए सिरे से शुरू करने का सपना देख रहे थे। अब खबर सामने आई है कि जॉन फिल्म के तीसरे पार्ट के साथ दमदार वापसी करने वाले हैं।

फोर्स 3 पर काम कर रहे हैं जॉन अब्राहम अब खबर सामने आई है कि जॉन अब्राहम, 'फोर्स 3' की तैयारी पूरी कर चुके हैं और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार फिल्म का निर्देशन भूषण कुमार और सीरीज़ खाकी: द बिहार चैप्टर के डायरेक्टर भाव धूलिया करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, जॉन का मानना है कि एसीपी यशवर्धन सिंह का किरदार आज भी दर्शकों के बीच उतना ही पॉपुलर है और इसलिए वह इसे और बड़े पैमाने पर पेश करना चाहते हैं।

फिल्म की कहानी में लगेगा देसी तड़का

फिल्म की कहानी में एक्शन और देसी ड्रामा का खास ध्यान रखा गया है। सूत्रों का कहना है कि भाव धूलिया ने स्क्रिप्ट में अपना अलग अंदाज जोड़ा है और वे इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फोर्स 3 की शूटिंग 2025 के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार मेकर्स एक दमदार विलेन की तलाश में हैं, ताकि फिल्म में जॉन और खलनायक के बीच जबरदस्त भिड़त दिखाई जा सके। ठीक वैसे ही जैसे फोर्स में जॉन और विद्युत जामवाल का हाई-ऑक्टेन एक्शन देखने को मिला था। स्पष्ट है कि फोर्स 3 न सिर्फ जॉन अब्राहम के लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी एक बड़े पैमाने का एक्शन तमाशा बनने जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited