बॉलीवुड

Jugnuma – The Fable: मनोज बाजपेयी की एक्टिंग ने जीता दिल, लोगों को पसंद आई फिल्म की कहानी

Jugnuma – The Fable Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म जुगनुमा द फैबल काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी। आज ये मूवी बड़े पर्द पर रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी जरा हटके है इसलिए मेकर्स को उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं एक्स पर फिल्म के बारे में लोग क्या कह रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Jugnuma – The Fable Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म जुगनुमा द फैबल को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं। आज मनोज की ये मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म की कहानी देव (मनोज बाजपेयी) की है, एक अमीर आदमी, जो अपनी पत्नी नंदिनी (प्रियंका बोस), बेटी वन्या (हिरल सिद्धू), बेटा जूजू (अवान पूकट) और दो कुत्तों के साथ हिमालय में एक पुराने बंगले में रहता है। उनके पास फलों के बगीचे की बहुत सारी जमीन है। वो अपनी फैमिली के साथ आराम की जिंदगी जीते हैं, लेकिन 1989 में सब बदल जाता है, जब देव को पता चलता है कि उनके बगीचे के पेड़ रहस्यमयी तरीके से जल रहे हैं। लोगों को मूवी को स्टोरी काफी दिलचस्प लग रही है। तमाम लोग एक्स पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।

pic credit- manoj bajpayee instagram

एक्स पर छाई जुगनुमा द फैबल

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म जुगनुमा द फैबल को ट्विटर पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मूवी की कहानी को लोग अच्छा बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ' मनोज बाजपेयी की बेस्ट फिल्म।' वहीं दूसरे यूजर ने इसे जबरदस्त बताया है। मनोज बाजपेयी की फिल्म जुगनुमा द फैबल को लेकर लोगों का ये मानना है कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने वाली है। बता दें कि इस मूवी में मनोज बाजपेयी ने अच्छी एक्टिंग की है। वहीं प्रियंका बोस ने भी लोगों के दिलों को जीता हैं।

कौन हैं फिल्म के डायरेक्टर

जुगनुमा' के डायरेक्टर राम रेड्डी हैं और फिल्म को अकादमी विजेता गुनीत मोंगा और अनुराग कश्यप ने प्रोड्यूस किया है। राम रेड्डी को उनकी पिछली फिल्म तिथी के लिए नेशनल अवॉर्ड समेत कई इंटरनेशनल अवॉर्ड मिले थे। हाल ही में फिल्म जुगनुमा द फैबल की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आए थे। एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मनोज बाजपेयी के पैरों में अनुराग कश्यप, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत जैसे एक्टर्स गिरते नजर आए थे। ये सभी मनोज के साथ मजाक -मस्ती कर रहे थे।

End Of Feed