बॉलीवुड

Exclusive: जया बच्चन संग कंपेयर करने पर काजोल ने तोड़ी चुप्पी, 'मां' एक्ट्रेस ने पैप्स पर कही ये बात

Kajol on Comparing With Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अभी हाल ही में पैपराजी के साथ अपने बर्ताव को लेकर जमकर ट्रोल हुई थीं और लोगों ने एक्ट्रेस को जया बच्चन (Jaya Bachchan) कंपेयर किया था। इन सब पर काजोल ने Zoom को दिए इंटरव्यू में जवाब दिया है।
Kajol on Comparing With Jaya Bachchan

Kajol on Comparing With Jaya Bachchan

Kajol on Comparing With Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मां (Maa) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। काजोल की इस फिल्म से जुड़े एक के बाद एक अपडेट भी सामने आ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले फिल्म मां का ट्रेलर लॉन्च हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था। ट्रेलर लॉन्च के बाद से काजोल ने इस फिल्म का प्रमोशन और भी तेज कर दिया है। इसी बीच काजोल ने Zoom से कई मुद्दों पर खास बातचीत की है। इस इंटरव्यू को दौरान काजोल ने एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) से तुलना करने पर चुप्पी तोड़ी है।

काजोल ने जया बच्चन से हो रही तुलना पर दिया रिएक्शन

एक्ट्रेस काजोल ने अपनी फिल्म मां के अलावा Zoom को दिए इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस इंटरव्यू में काजोल ने हाल ही में पैपराजी के साथ अपने बर्ताव और जया बच्चन से तुलना पर खुलकर बात की। काजोल ने उन खबरों पर जवाब दिया, जिनमें उन्हें रूड और डरावना कहा गया। सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनकी तुलना जया बच्चन से भी की, जो अक्सर पैपराजी पर गुस्सा होने के लिए जानी जाती हैं। काजोल इन सब पर कहा, 'पैपराजी आपको उकसाते हैं, धक्का देते हैं, ताकि आप कुछ गलत बोल दें और वे उसका नकारात्मक टैगलाइन बना सकें। अगर आपको लगता है कि मैं डरावनी हूं, तो ठीक है, आप मेरी फिल्म मां देखिए।'

फिल्म मां में नजर आएंगे ये सितारे

काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मां के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 27 जून 2025 को रिलीज होगी। ये एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसमें काजोल एक मां का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में काजोल के साथ रोनित रॉय (Ronit Roy), खेरी शर्मा (Kherin Sharma) और इंद्रनील (Indraneil Sengupta) भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited