बॉलीवुड

'Queen 2' और 'Tanu Weds Manu 3' के लिए कंगना रनौत ने कसी कमर, विकास बहल और आनंद एल राय संग फिर मिलाया हाथ

Kangana Ranaut on Queen 2 and Tanu Weds Manu 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बीती कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन करने में सफल नहीं रही हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने विकास बहल और आनंद एल राय के साथ 'क्वीन 2' (Queen 2) और 'तनु वेड्स मनु 3' (Tanu Weds Manu 3) पर काम शुरू कर दिया है।
Kangana Ranaut

Image Source: IMDb

Kangana Ranaut on Queen 2 and Tanu Weds Manu 3: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 'क्वीन', 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम कर लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। इस साल कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज हुई थी, जो ऑडियंस को इम्प्रेस करने में विफल साबित हुई। 'इमरजेंसी' की असफलता के बाद अब कंगना रनौत ने फिल्म 'क्वीन 2' (Queen 2) और 'तनु वेड्स मनु 3' (Tanu Weds Manu 3) के लिए विकास बहल और आनंद एल राय के साथ फिर से काम करने की तैयारी शुरू कर दी है।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत ने अब 'क्वीन 2' और 'तनु वेड्स मनु 3' के लिए अपनी कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत विकास बहल और आनंद एल राय के इन दोनों फिल्मों के लिए हाथ मिला चुकी हैं। विकास बहल पहले ही 'क्वीन 2' की स्क्रिप्ट लॉक कर चुके हैं। इस मूवी की शूटिंग नवम्बर में शुरू कर दी जाएगी। फिल्म को भारत के साथ-साथ विदेश में भी शूट किया जाएगा। विकास ने फिल्म की लोकेशन ढूंढ ली हैं।

'तनु वेड्स मनु 3' की बात करें तो इस मूवी का निर्देशन आनंद एल राय करते नजर आएंगे। आनंद एल राय ने भी इस मूवी की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। इस मूवी में कंगना रनौत के साथ आर माधवन एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते नजर आ सकते हैं। 'क्वीन 2' और 'तनु वेड्स मनु 3' कंगना रनौत के फ़िल्मी करिए के लिए मिल का पत्थर साबित हो सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited