बॉलीवुड

कंगना रनौत ने एक बार फिर खोली फिल्म इंडस्ट्री की पोल, मेल एक्टर्स को बताया बदतमीज और अकड़ू

Kangana Ranaut talk about Male Stars: कंगना रनौत ने बड़े ही बिंदास अंदाज में इंडस्ट्री के सच को बताया है। उन्होंने मेल एक्टर्स के बर्ताव पर बड़ी बात बोली है जो बहस का मुद्दा बन सकती है। उनका ये बयान अब जमकर वायरल हो रहा है। आपका इसपर क्या कहना है

FollowGoogleNewsIcon

Kangana Ranaut talk about Male Stars: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत( Kangana Ranaut) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है। चाहे किसी मुद्दे पर आवाज उठाना हो या किसी सच्चाई को उजागर करना कंगना कभी पीछे नहीं रहती। इन दिनों कंगना रनौत राजनीति में सक्रिय है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें वह फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई से पर्दा हटा रही हैं। दरअसल कंगना रनौत ने अपने को-स्टार्स और इंडस्ट्री के हीरोज को बदतमीज कहा है। जैसे ही ये बात सामने आई लोग जानने के लिए बेताब हो गए कि आखिर उनके साथ ऐसा क्या हुआ है।

Image Credit: Instagram

हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में जब कंगना रनौत( Kangana Ranaut) से उनके को-स्टार्स के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने खुलकर जवाब दिया। सवाल ये था कि क्या उन्होंने कभी मेल एक्टर से खराब बर्ताव का सामना किया है। तब एक्ट्रेस ने बताया कि इस इंडस्ट्री में मेल एक्टर बहुत गैर-जिम्मेदार हैं और बदतमीज है। अपने बयान को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, सिर्फ मैं सेक्शुअल तरीके से नहीं बोल रही हूं, सेट पर देर से आना, एक्टर्स को अपने से छोटा मानना। उन्हें नीचा दिखाना या उनके लिए छोटी वैन मंगवाना यह सब करते हैं। उन्होंने इंडस्ट्री के अधिकतर मेल एक्टर के बारे में ऐसा कहा। हालांकि कंगना ने आगे कहा कि मैं ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं करती बाकि एक्ट्रेस कर लेती हैं। फिर लोगों को लगता है कि केवल इसे ही प्रॉब्लम होती है।

बात करें कंगना रनौत के करियर की तो वह आखिरी बार इमेरजेंसी में नजर आई थी। उनकी ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद तो मानो कंगना ने फिल्मों से दूरी बना ली है। अब वह आर माधवन के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं जो जल्द ही सामने आने वाला है।

End Of Feed