बॉलीवुड

Takht: करण जौहर की 'तख्त' से उम्मीद लगाकर बैठे फैंस के लिए बुरी खबर, निर्माता ने दी दिल तोड़ देने वाली अपडेट

Takht is Totally Sheveld: करण जौहर जो मुगल सम्राट औरंगजेब पर फिल्म बनाने का प्लान कर रहे थे, उस पर अब अपडेट आई है। फिल्म निर्माता ने बताया कि उनकी ये फिल्म अब किस हाल में है। करीना कपूर से लेकर रणवीर सिंह जैसे स्टार्स से सजी फिल्म, अब रिलीज होगी या नहीं यहां पढ़ें
Takht is Totally Sheveld:

Image Source: Karan Johar Instagram

Takht is Totally Sheveld: हिन्दी फिल्म निर्माता करण जौहर, अपनी बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। रोमांटिक से लेकर सस्पेंस थ्रिलर तक उनकी हर फिल्म को काफी पसंद किया जाता है। जब करण जौहर किसी प्रोजेक्ट की घोषणा करते हैं तो सबकी नजरें उसी पर टिकी होती हैं। वैसे ही करण जौहर की फिल्म 'तख्त' पर लोगों की नजरें थी। जब इस फिल्म की घोषणा हुई तो, फैंस को इसकी स्टारकास्ट बेहद पसंद आई। हालांकि कुछ समय बाद यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। अब करण जौहर ने खुद 'तख्त' का जिक्र किया है, और साफ-साफ बता दिया है कि फैंस को इससे उम्मीद रखनी चाहिए या नहीं।

करण जौहर ने तख्त पर दी अपडेट तेलुगु फिल्म 'मिराई' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान, करण जौहर( Karan Johar) ने इतिहासिक फिल्म बनाने का अपना सपना व्यक्त किया। निर्माता ने कहा कि वह भी कभी एक ऐसी ही इतिहास से जुड़ी फिल्म बनाना चाहते थे। करण ने बताया, ""मैं एक ऐतिहासिक काल पर आधारित फीचर फिल्म बनाने की तैयारी में था। लेकिन महामारी सहित कई कारणों से उस फिल्म पर रोक लग गई, सुमित रॉय ने फिल्म की पटकथा लिखी है। मैंने ढाई साल तक इस फिल्म पर रिसर्च की थी। जब मैं इसे नहीं बना पाया तो बहुत दुख हुआ। मैंने इसमें हाथ आजमाया। मुझे लगता है कि हर फिल्म का अपना समय और भाग्य होता है। उम्मीद है कि मेरी कहानी में, मैं अभी बहुत युवा हूँ, ऐसी कोई फिल्म ज़रूर आएगी।"

बता दें कि 2018 में करण जौहर ने, करीना कपूर, आलिया भट्ट( Alia Bhatt) , जान्हवी कपूर( Janhvi Kapoor ) , विक्की कौशल ( Vicky Kaushal) और रणवीर सिंह( Ranveer Singh) जैसे स्टार्स की टोली के साथ इस फिल्म को बनाने का ऐलान किया था। हालांकि बाद में यह ठंडे बस्ते में चली गई। अब करण ने इसे पूरी तरह से बंद कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited