करण जौहर ने की स्त्री 2 की तारीफ, श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव को कहा बड़े स्टार्स नहीं हैं वे.......

Karan Johar talk about Stree 2 Success
Karan Johar talk about Stree 2 Success: फिल्म निर्माता करण जौहर( Karan Johar) हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर पर चर्चा करते नजर आए। उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए और फिल्म निर्माता के करियर पर भी नजर डाली। करण जौहर ने एक बार फिर से स्त्री 2 की सफलता पर बात की और श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की जोड़ी का जिक्र किया। आइए आपको बताते हैं उन्होंने स्त्री 2 पर क्या कहा
करण जौहर( Karan Johar) हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में स्त्री 2 की सफलता का जिक्र किया। उन्होंने कहा मैं खुश हूं स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया । उन्होंने स्टारकास्ट का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि देश का सबसे बड़ा सितारा इसमें है। लेकिन यह सब निर्माता और निर्देशक के दृढ़ विश्वास के बारे में है। दिनेश विजान और अमर कौशिक ने बहुत बेहतरीन काम किया है, उनके विश्वास से ही फिल्म कामयाब हो पाई है। हर कोई शानदार है- राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और श्रद्धा कपूर तो बहुत बेहतरीन है। लेकिन असली बहादुरी तो इन दोनों की है।
उन्होंने आगे कहा, मैं हमेशा कहता हूं कि यह सिर्फ़ निर्देशक या स्टार का युग नहीं है, यह निर्माता का युग है। किसी प्रोजेक्ट को बनाने, उसे स्थापित करने, उसे मंच देने और रिलीज करने का तरीका। यहां तक कि किसी खास समय पर उसे रिलीज़करते समय इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति भी। ये सभी एक फिल्म की सफलता के लिए महत्वपूर्ण पहलू हैं। यह स्टूडियो और निर्माता का युग है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited