बॉलीवुड

Kartik Aaryan करेंगे जॉम्बी संग 2-2 हाथ, 'शेरशाह' डायरेक्टर विष्णुवर्धन के साथ बनी जोड़ी

Kartik Aaryan doing Zombie film: अभिनेता कार्तिक आर्यन पिछले कुछ समय से लगातार फिल्मों में एक्सपेरिमेंट करते नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि वो नए-नए डायरेक्टर्स के साथ हाथ मिला रहे हैं ताकि वो अलग-अलग तरह के रोल कर पाएं। खबरों की मानें तो वो अपनी अगली फिल्म में जॉम्बीज से भिड़ते दिखाई देंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Kartik Aaryan doing Zombie film: अभिनेता कार्तिक आर्यन को दर्शक रॉम-कॉम एक्टर के तौर पर ही जानते थे लेकिन पिछले कुछ समय से वो जैसी-जैसी मूवीज साइन कर रहे हैं, उन्हें देखकर ये कहा जा सकता है कि वो अपनी इमेज पूरी तरह से बदलने की कोशिश में हैं। कार्तिक आर्यन के अपकमिंग मूवीज की लिस्ट में रोमांटिक ड्रामा से लेकर फैंटसी मूवीज तक सब हैं और अब इसमें जॉम्बी मूवी भी जुड़ने जा रही है। ताजा खबरों की मानें तो कार्तिक आर्यन ने शेरशाह डायरेक्टर विष्णुवर्धन के साथ एक जॉमेबी मूवी के लिए हाथ मिलाया है, जो जल्द ही शुरू होने वाली हैं।

Image Source: Grok

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पिंकविला को बताया है, 'कार्तिक आर्यन काफी लम्बे समय से जॉम्बी मूवी की तलाश में थे, जो आखिरकार खत्म हो गई है। उन्होंने डायरेक्टर विष्णुवर्धन की मूवी के लिए हरी झंडी दे दी है। विष्णुवर्धन ने एक शानदार स्क्रिप्ट डेवलप की है, जो कार्तिक को बहुत पसंद आई है। कार्तिक और विष्णु इसे जुलाई 2026 तक शुरू करने की सोच रहे हैं।'

Image Source: Grok

विष्णुवर्धन की आखिरी मूवी की बात करें तो वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शेरशाह थी, जो सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला था। शेरशाह के बाद विष्णु ने करण जौहर के बैनर के साथ हाथ मिलाया था और सलमान के साथ मेगा बजट मूवी शुरू करने वाले थे लेकिन बजट कारणों के चलते ये फिल्म बंद हो गई। इसके बाद अब विष्णुवर्धन ने कार्तिक के साथ हाथ मिलाया है। कार्तिक अलग तरह की स्क्रिप्ट की तलाश में थे, जिसमें वो एक एक्टर के तौर पर खुद को चैलेंज कर पाएं। इसके लिए उन्हें विष्णु द्वारा बनाई गई स्क्रिप्ट परफेक्ट लगी।

End Of Feed