बॉलीवुड

कार्तिक आर्यन-श्रीलीला स्टारर के लिए लंबा हुआ इंतजार, 2026 में रिलीज होगी अनुराग बसु की फिल्म

Kartik Aaryan-Sreeleela's Next Delayed: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला की रोमांटिक मूवी की रिलीज में अब देरी हो सकती है। तो चलिए जानते हैं कि अब यह मूवी कब रिलीज होने वाली है।

FollowGoogleNewsIcon

Kartik Aaryan-Sreeleela's Next Delayed: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला की रोमांटिक मूवी की शूटिंग काफी समय से चल रही है। इस मूवी का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। करण जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग का हिस्सा कम्पलीट करने के बाद कार्तिक आर्यन ने बहुप्रतीक्षित रोमांटिक ड्रामा पर काम फिर से शुरू करने की तैयारी कर ली हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की रोमांटिक मूवी अब तय समय पर रिलीज नहीं होगी।

Image Source: Instagram/kartikaaryan/

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म की आखिरी शूटिंग गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन के बाद मुंबई में शुरू होगी। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र के अनुसार इस मूवी की ज्यादातर शूटिंग पहले ही हो चुकी है। इस महीने गणपति सेलिब्रेशन के बाद टीम 45 दिनों के मैराथन शेड्यूल में बिजी रहेगी। इस मूवी को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। यह मूवी दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे आगे स्थागित कर दिया गया है।

बताया जा रहा ही कि कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म को अब साल 2026 में अप्रैल में रिलीज किया जाएगा। स्क्रिप्ट में बदलाव के कारण 'आशिकी 3' में भी देरी होने की खबरें आ रही थीं। इन अफवाहों पर अनुराग बसु ने रिएक्शन देते हुए इन्हें खारिज कर दिया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन को आखिरी बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था। यह मूवी सुपरहिट साबित हुई थी।

End Of Feed