बॉलीवुड

कार्तिक आर्यन ने शुरू की तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी की शूटिंग, कटवा डाले सारे बाल

Kartik look for #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri: कार्तिक आर्यन ने डायरेक्टर अनुराग बसु की नई फिल्म की शूटिंग पूरी कर दी है, जिसमें वो दिल टूटे आशिक का किरदार प्ले करते दिखेंगे। कार्तिक ने अब तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया से दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Kartik look for #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri: अभिनेता कार्तिक आर्यन पिछले कुछ समय से लगातार अपनी अपकमिंग मूवीज की शूटिंग में व्यस्त हैं। एक के बाद एक वो लगातार नई-नई फिल्में शूट कर रहे हैं, जो जल्द ही दर्शकों के सामने होगी। बीते दिनों ही कार्तिक आर्यन ने अपनी अनटाइटल्ड मूवी खत्म की है, जिसे अनुराग बसु ने बनाया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन दिल टूटे आशिक के रूप में दिखाई देंगे। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन बड़े-बड़े हाल और बड़ी-बड़ी दाढ़ी में दिखेंगे। अनुराग कश्यप की फिल्म खत्म करते ही कार्तिक आर्यन ने करण जौहर के बैनर में बनने जा रही तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी शुरू कर दी है। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन शार्प लुक में दिखेंगे, जिसकी पहली झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है।

Kartik Aaryan

कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो छोटे बाल और ट्रिम्ड दाढ़ी में दिखाई दे रहे हैं। तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी न्यूएज लव स्टोरी होने वाली है, जिसके मुताबिक कार्तिक आर्यन ने लुक लिया है। कार्तिक आर्यन का नया लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कार्तिक आर्यन के एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'क्या कमाल के लग रहे हो कार्तिक भाई।' तो वहीं दूसरे ने लिखा है, 'मुझे कार्तिक का ये लुक बहुत ही पसंद आया है।' कार्तिक आर्यन की तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी को करण श्रीकांत शर्मा बनाएंगे। इस मूवी में कार्तिक आर्यन अदाकारा अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते दिखेंगे। कार्तिक-अनन्या की जोड़ी को दर्शकों ने पति पत्नी और वो में भी देखा था।

End Of Feed