बॉलीवुड

यूरोप में होगा शाहरुख खान की 'किंग' का अगले शेड्यूल, इस महीने से करेंगे शूटिंग

Shah Rukh Khan's King Next Schedule: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की नई फिल्म 'किंग' (King) की शूटिंग से अब एक्टर्स ने ब्रेक ले लिया है। ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान स्टारर 'किंग' का अगला शेड्यूल अब मेकर्स अगस्त में शुरू करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Shah Rukh Khan's King Next Schedule: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की नई फिल्म 'किंग' (King) लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट सामने आते रहते हैं। कई रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि शाहरुख खान ने 'किंग' की शूटिंग शुरू कर दी है। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 'किंग' की शूटिंग से शॉर्ट ब्रेक लेकर अब शाहरुख खान ने नए शेड्यूल के लिए कमर कस ली है। आइए जानते हैं किस देश में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।

Shah Rukh Khan's King

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोडक्शन ने अब शाहरुख खान स्टारर 'किंग' के लिए नई लोकेशन लॉक कर ली है। निर्माताओं द्वारा शॉर्टलिस्ट की गई लोकेशंस में बुडापेस्ट, प्राग और बर्लिन शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान अब फिल्म का अगला शेड्यूल यूरोप में शूट करेंगे। 'किंग' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपनी टीम को ऐसी लोकेशंस सर्च करने के लिए कहा था, जिन्हें पहले कभी देखा गया।

'किंग' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इससे पहले शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद ब्लॉकबस्टर मूवी 'पठान' कर चुके हैं। शाहरुख खान की 'किंग' से उनकी बेटी सुहाना खान भी बिग-स्क्रीन डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभय वर्मा और जयदीप अहलावत अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म में अभिषेक बच्चन को विलेन के रोल के लिए चुना गया है। फैन्स शाहरुख खान के लुक को 'किंग' में देखने के लिए बेताब हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार शाहरुख खान को फिल्म 'डंकी' में देखा गया था, जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था।

End Of Feed