बॉलीवुड

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 New Poster: ईस्टर के दिन भी रिलीज हुआ कपिल शर्मा की फिल्म का नया पोस्टर, दुल्हन के चेहरे का फिर नहीं हुआ दीदार

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 New Poster: ईस्टर के मौके पर 'किस किसको प्यार करूं 2' के निर्माताओं ने फिल्म का चौथा लुक जारी किया। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर हे हैं। इस पोस्टर में एक्टर सूट पहने नजर आ रहे हैं, लेकिन इस फोटो में भी दूल्हन का फेस नजर नहीं आ रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 New Poster: एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा 2015 में आई अपनी फिल्म किस किसको प्यार करूं के सीक्वल के साथ वापस आ रहे हैं। कपिल शर्मा को आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई करीना कपूर खान और तब्बू की फिल्म क्रू में देखा गया था। इस फिल्म में एक्टर ने तब्बू के पति का रोल किया था। अब एक्टर की आने वाली फिल्म से नया पोस्टर रिलीज हुआ है। सोशल मीडिया पर किस किसको प्यार करूं 2 का चौथा लुक सामने आया है।

Kis Kisko Pyaar Karoon 2

कपिल ने ईस्टर के अवसर पर अपने फैंस को अपनी फिल्म किस किस को प्यार करूं के दूसरे पार्ट का पोस्टर दिखाकर दिन बना दिया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए पोस्टर में कपिल को एक दूल्हे के रूप में देखा जा सकता है। जिसमें वो ब्लैक सूट पहने चश्मा लगाए और हाथों में गुलदस्ता लिए खड़े हुए हैं। जो कैमरे की तरफ एक हैरान करने वाला लुक दे रहा हैं। वही दुल्हन का मुंह गुलदस्ता के कारण दिखाई नहीं दे रहा है। मेकर्स ने अभी तक एक्ट्रेस के रोल से पर्दा नहीं उठाया है।

कब शुरू हुई थी फिल्म की शूटिंग

निर्देशक अब्बास-मस्तान ने 2015 में किस किस को प्यार करूं का निर्देशन किया था। वही इस फिल्म की कहानी अनुकूल गोस्वामी ने लिखी है। जनवरी की शुरुआत में कपिल ने 'किस किसको प्यार करूं 2' की शूटिंग और पूजा समारोह की कई तस्वीरें शेयर की थीं। कपिल शर्मा मनजोत सिंह के रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में फुकरे स्टार वरुण शर्मा भी नजर आने वाले हैं।

End Of Feed